मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को मध्यप्रदेश का बजट पेश हुआ। बजट में इंदौर को भी सात सड़कों की सौगात मिली है। बजट में इन सात सड़कों के लिए 26 करोड़ रुपए मिले हैं। इन सड़कों के बनने से जहां ट्रैफिक सुगम होगा वहीं आमजन की परेशानियां भी दूर होगी।
बजट में प्रदेश की सड़कों सहित इंदौर की सात सड़कों का काम होना है। सड़कों के निर्माण के काम में वक्त लग सकता है लेकिन एक बार सड़कें तैयार होने के बाद लोगों की कई दिक्कत दूर हो जाएगी।
इन सड़कों का होगा काम
- बजट में बंगाली चौराहा होलकर प्रतिमा से मयंक ब्लू वाटर पार्क होते हुए बायपास तक की 12km की सड़क का निर्माण होना है। इसके लिए 9.8 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।
- कनाडिया रोड खजराना गणेश मंदिर तक 6 km की सड़क के लिए 5 करोड़ रुपए बजट में मिले है।
- पान्दा से पिराइमबर तक की 3.5km की सड़क के लिए 2.70 करोड़ रुपए मिले है।
- ओल्ड एबी रोड हरनियाखेड़ी से बजरंगपुर तक की 1.50 km तक की सड़क के लिए 1.20 करोड़ रुपए मिले है।
- अवलाव से पांजरिया तक की 2 km की सड़क के लिए 2.40 करोड़ रुपए मिले है।
- दामपुर से राक सर्कल तक की 5 km की सड़क के लिए 4.25 करोड़ रुपए मिले है।
- भगोरा से कोदरिया का छूटा हिस्सा जिसमें 0.60 km सड़क बनना है इसके लिए 1 करोड़ रुपए मिले है।
सात सड़कों के लिए 26 करोड़
इंदौर में बनने वाली इन सात सड़कों के लिए करीब 26 करोड़ रुपए की राशि मिली है। फिलहाल एक हजार रुपए प्रतीक स्वरूप दी गई है। बताया जा रहा है कि राशि मिलते ही सड़क बनाने का काम रफ्तार पकड़ेगा।
श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
कनाडिया रोड से खजराना गणेश मंदिर तक रोड तैयार होने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि खजराना गणेश मंदिर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते है। कई भक्त शहर के बाहर से भी यहां आते है। बताते है कि बायपास से आने वाले भक्तों को ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ता है। नया रोड बनने से यह समस्या तो दूर होगी ही साथ ही समय भी बचेगा। इससे वे जल्द दर्शन करने पहुंच सकेंगे। इसी प्रकार अन्य सड़कों का निर्माण होने से भी आमजन को आने-जाने में होने वाली परेशानी दूर हो सकेगी।
0 टिप्पणियाँ