Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक:31 जुलाई तक पूरा होगा राजबाड़ा का काम, हर गांव में पहुंचेगा नल

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जो जीर्णोद्धार के काम चल रहे हैं, वे अगले चार महीने में पूरे हो जाएंगे। राजबाड़ा का काम अब 31 जुलाई तक पूरा होगा। गांधीहॉल व राजबाड़ा में प्रॉपर लाइटिंग के संबंध में आवश्यक कार्य जल्द से जल्द होंगे। नल-जल योजना के तहत साल के अंत तक जिले के सभी गांवों को पानी पहुंचा दिया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में दी गई।

सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में बैठक में कई प्रोजेक्ट पर टाइम-लाइन तय की गई। सांसद ने कहा कि गोपाल मंदिर के पास से जो दुकानें हटाई गई थीं, उनके संचालकों को मंदिर परिसर के पीछे बनाए गए मार्केट में जगह दी जाए, ताकि वे अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर सकें।

बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता मौजूद थे। सांसद ने सीईओ गुप्ता को निर्देश दिए कि राजबाड़ा के काम में हुई देरी की रिपोर्ट तैयार कर बताएं। मराठी कला संकुल के पास से अतिक्रमण हटाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ