Header Ads Widget

Responsive Advertisement

325 तरीकों से साड़ी पहनाने का है वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिल्मों और रेड कारपेट इवेंट के लिए दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों को साड़ी पहनाने वाली सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन गुरुवार को इंदौर आईं। होटल रेडीसन ब्लू में लगाई गई एग्जीबिशन नितारा में उन्होंने साड़ी ड्रेपिंग वर्कशॉप ली और बताया कि साड़ी पहनने में महिलाएं वह कौन सी गलतियां कर देती हैं जिनके कारण उन्हें साड़ी की नीट लुक नहीं मिल पाता।

डॉली जैन महज़ सातवीं पास हैं लेकिन अपनी अलग स्किल से उन्होंने अपना अलग मुकाम बनाया है। महज़ 18.5 सेकंड में साड़ी पहनने का रिकॉर्ड है उनके नाम। वे 325 तरीकों से साड़ी पहन व पहना सकती हैं। इसके लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है। गुरुवार को हुई इस वर्कशॉप में महिलाओं ने उनसे साड़ी ड्रेपिंग की बारीकियां सीखीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ