Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:काउंटिंग के लिए खोली गईं खजराना मंदिर की 40 दान पेटियां, भगवान के नाम भक्तों के पत्र भी निकले

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में बुधवार को दान पेटियों को खोला गया। दान पेटियों में आई राशि की काउंटिंग मंदिर परिसर में की जा रही है। यह काउंटिंग संभवत: शाम तक चलेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में काउंटिंग करने के लिए अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद है। बुधवार को काउंटिंग के लिए 40 दान पेटियों को खोला जाना है। इसमें से अधिकांश दान पेटियां अभी तक खुल चुकी हैं। दान पेटियों में कुछ लेटर भी मिले हैं

देपालपुर में शिवपुराण कथा , पं.मिश्रा से मिलने पहुंचे संभागायुक्त और कलेक्टर

इंदौर जिले की देपालपुर तहसील में आज से प्रारंभ होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। कथा देपालपुर स्थित 24 अवतार मंदिर के प्रांगण में होने वाली है। बुधवार सुबह कलेक्टर मनीष सिंह, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा व अन्य अधिकारियों ने कथा स्थल का दौरा कर पं. मिश्रा से चर्चा की। सीहोर में हुई घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने पार्किंग व सुरक्षा आदि की पुख्ता व्यवस्था की है।

जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के साथ साइबर कैफे संचालक ने की मारपीट, मामला दर्ज

जिला चिकित्सालय के डाक्टर के साथ साइबर कैफे संचालक ने बुधवार सुबह मारपीट कर दी। डॉक्टर अंकुर जैन रात्रिकालीन ड्यूटी कर घर जा रहे थे। पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज कि फोटो कॉपी कराने के लिए खालसा कॉलेज के पास स्थित साइबर कैफे पर रुके थे। मामूली बात पर कैफे संचालक ने डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी । छत्रीपुरा पुलिस ने कैफे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कनाड़िया बायपास पर होटल Pride के पास सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर के कनाड़िया बायपास पर स्थित होटल Pride के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा मिला। महिला के पास एक थैला भी पड़ा मिला है। महिला की उम्र 40 साल के करीब बताई जा रही है। कनाड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकती है।

ड्राइवर ने रची थी लूट की कहानी 90 लाख के MRF टायर का ट्रक हुआ था गायब

90 लाख के MRF टायर सहित कंटेनर लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने क्लीनर को पकड़ा। क्लीनर के चाकू से हमला करने के बाद चालक शिव शंकर ने रची थी फर्जी लूट की कहानी रची थी। मामले में पुलिस करेगी जल्द खुलासा। कंटेनर चंदन नगर के ई सेक्टर में लावारिस खड़ा मिला। जो चालक ने ले जाकर छिपाया था यहाँ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ