Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईआईटी इंदाैर: छात्राओं की संख्या चार साल में 7.5 से 19.3% पर पहुंची, देश के 23 आईआईटी में यह पांचवें नंबर पर

छात्राओं की संख्या के मामले में आईआईटी हैदराबाद शीर्ष पर, फिर मंडी, चेन्नई और जोधपुर। - Dainik Bhaskar

छात्राओं की संख्या के मामले में आईआईटी हैदराबाद शीर्ष पर, फिर मंडी, चेन्नई और जोधपुर।

महिला दिवस के पहले शहर के लिए एक सुकूनभरी खबर आई है। आईआईटी (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नाेलॉजी एंड साइंस) इंदाैर में छात्राओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। चार साल में छात्राओं की संख्या 7.5 से बढ़कर 19.3 फीसदी पर पहुंच गई है। देशभर के 23 आईआईटी में आईआईटी इंदाैर छात्राओं की संख्या के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। अभी सबसे आगे हैदराबाद है। इसके बाद आईआईटी मंडी, चेन्नई और जोधपुर हैं।

ऐसे हुआ संभव : हर साल 4 फीसदी अतिरिक्त सीटें

आईआईटी में बीटेक काेर्स की पढ़ाई में इंदाैर सहित देशभर में छात्राओं की संख्या लगातार घटने से चिंतित केंद्र सरकार ने चार साल पहले अहम निर्णय लिया था। इसके तहत हर साल एडमिशन में चार फीसदी अतिरिक्त सीटें लड़कियाें काे दी गईं। यह कुल 100 फीसदी से चार फीसदी अलग थी। इस प्रयोग के कारण हर आईआईटी में छात्राओं की संख्या बढ़ाने में मदद मिली। अब की स्थिति में आईआईटी खड़गपुर से लेकर मुंबई तक से इंदाैर छात्राओं की संख्या के प्रतिशत में आगे निकल गया है।

तीन माह पहले आई थी प्लेसमेंट रिपाेर्ट, पैकेज में भी हुआ इजाफा

आईआईटी इंदाैर की 2021-22 की प्लेसमेंट रिपाेर्ट में छात्राओं व छात्राें के औसत पैकेज में भी सात लाख की बढ़ाेतरी हुई थी। यह 18 लाख से बढ़कर 25 लाख पर पहुंच गया था। 2009 में शुरू हुए आईआईटी इंदाैर के छात्राें का औसत पैकेज 2019-20 में करीब 23 लाख था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ