देपालपुर के चौबीस अवतार मंदिर में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा 9 से 15 मार्च तक होगी। सीहोर के घटनाक्रम को देखते हुए प्रशासन का पूरा ध्यान पार्किंग और ट्रैफिक संभालने पर है। कथा के लिए ढाई लाख वर्गफीट का पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
बाहर की तरफ एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है, ताकि 50 हजार लोग और देख सकें। अपर कलेक्टर राजेश राठौड़ ने बताया एक लाख लोगों के आने की संभावना है, उसी हिसाब से पार्किंग, सुरक्षा और अन्य तैयारियों पर नजर है। आयोजन मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
8 से 16 मार्च तक ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
भारी वाहन 8 से 16 मार्च तक दोपहर 12 से रात 12 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। जिन भारी वाहनों को उज्जैन से इंगोरिया, गौतमपुरा होकर देपालपुर से बेटमा जाना है, उन्हें इंगोरिया से डायवर्ट किया है। ये वाहन इंगोरिया से बड़नगर होकर सादलपुर होते हुए बेटमा जा सकेंगे। जिन भारी वाहनों को गांधीनगर से हातोद, देपालपुर होते हुए गौतमपुरा जाना है, वे गांधीनगर चौराहे से उज्जैन होते हुए जाएंगे। इंदौर से बेटमा जाने वाले वाहन सुपर कॉरिडोर होकर जाएंगे।
भारी वाहन 8 से 16 मार्च तक दोपहर 12 से रात 12 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। जिन भारी वाहनों को उज्जैन से इंगोरिया, गौतमपुरा होकर देपालपुर से बेटमा जाना है, उन्हें इंगोरिया से डायवर्ट किया है। ये वाहन इंगोरिया से बड़नगर होकर सादलपुर होते हुए बेटमा जा सकेंगे। जिन भारी वाहनों को गांधीनगर से हातोद, देपालपुर होते हुए गौतमपुरा जाना है, वे गांधीनगर चौराहे से उज्जैन होते हुए जाएंगे। इंदौर से बेटमा जाने वाले वाहन सुपर कॉरिडोर होकर जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ