प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आरती को मिला 50 लाख का लोन
इंदौर 30 मार्च 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इंदौर जिले के युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाने की दिशा में बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज जिला स्तरीय रोजगार मेले में इंदौर की आरती चौहान को पीएमईजीपी योजना के तहत 25 लाख का ऋण मुहैया कराया गया। आरती बताती है कि वे इससे पहले एक निजी फर्म में जॉब करती थी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उन्होंने लोन के लिए आवेदन दिया, जिसको बिना किसी विलंब के स्वीकृति मिल गई। लोन की सहायता से उन्होंने खुद की रघुपति प्लास्टिक इंडस्ट्रीज शुरू की। इससे ना केवल वे खुद आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनी बल्कि आज वे दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। आरती ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर दिलाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से आज उनके जैसी अनेक महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
0 टिप्पणियाँ