Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आम आदमी की खुशहाली का है बजट : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा*

 इंदौर 09 मार्च, 2022

 गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गरीबों, किसानो और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वव्यापी बजट के लिए वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा को बधाई दी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तुत हुआ बजट आम आदमी की खुशहाली का बजट है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत के सपने के लिए मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाएंगे।

            गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार सर्वांगीण विकास की सोच रखने वाली है इसलिए बजट में हर क्षेत्र विंध्यबुंदेलखण्डबघेलखण्डग्वालियर-चम्बलमालवानिमाड़ सभी का ख्याल रखा गया है। बजट में 22 मेडिकल कॉलेज, 10 हजार करोड़ रूपये के 10 लाख प्रधानमंत्री आवासमनरेगा में 3 हजार 500 करोड़ग्रामीण पेयजल के लिए 6 हजार 300 करोड़राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 3 हजार 600 करोड़प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2 हजार 923 करोड़ रूपये और शिक्षा विभाग के बजट को बढ़ाकर 27 हजार 992 करोड़ रूपये किया गया है। सरकार 13 हजार नए शिक्षकों की भर्ती भी करेगी। गृह विभाग में 6000 हजार आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है।

            नई योजनाएँ नया बजट बनाते हुए सरकार 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए चाईल्ड बजट लेकर आई है। सरकार किसानों के साथ हर समय मुस्तैदी से खड़ी है। सरकार ने किसानों के खाते में एक लाख 72 हजार करोड़ रूपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की है। सिंचाई क्षमता को भी 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 43 लाख हेक्टेयर किया गया है। प्रदेश की विभिन्न किस्मों को जीआई टैग के साथ ही किसानों को बेहतर कीमतें दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। आज का बजट ऐतिहासिक होकर विकास के मार्ग में मील का पत्थर साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ