Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में गुंडे के परिवार का हुक्का-पानी बंद

इंदौर के समीप बांक में नायता मुस्लिम समाज की पंचायत ने अनूठा फैसला लिया है। यहां के एक बदमाश के खिलाफ समाज की पंचायत बैठी। इसमें सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बदमाश और उसके परिवार को ना तो किसी कार्यक्रम में बुलाया जाएगा और ना ही कोई उनके यहां कार्यक्रम में जाएगा। अगर वह दिखता है तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा।

दरअसल बदमाश ने यहां रहने वाले एक व्यापारी की दुकान में आग लगा दी थी। घर पर भी आग लगाने की कोशिश की थी। बदमाश दुकानदार से रुपयों की डिमांड कर रहा था। इसके बाद समाज के सभी लोग एकजुट हो गए हैं।

मुस्लिम समाज ने बदमाश के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला लिया।
मुस्लिम समाज ने बदमाश के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला लिया।

मकसूद की चाय-नाश्ते की दुकान
बांक में रहने वाले मकसूद पटेल चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं। मकसूद के पिता मुश्ताक ने बताया कि यहीं रहने वाले बदमाश सिकंदर और उसके बेटे सोहेल ने 4 मार्च की देर रात को बेटे की दुकान में आग लगा दी थी। इसकी रिपोर्ट लिखवाने पर घर में भी आग लगाने की कोशिश की थी। मामले में पुलिस सोहेल को पकड़ चुकी है, जबकि सिंकदर की तलाश जारी है।

गांव में नजर आया तो पकड़कर पुलिस को सौपेंगे
बुधवार को इस मामले में बांक में समाज की पंचायत के साथ ही कई लोग एकजुट हुए। समाज के सोहराब पटेल ने बताया कि सिकंदर ने व्यापारी की दुकान में आग लगाई, उसके घर पर दो से तीन बार हमला किया। पुलिस ने घर पर हुए हमले की रिपोर्ट नहीं लिखी। उन्होंने आरोप लगाया कि सिकंदर आदतन अपराधी है। अगर वह गांव में नजर आता है तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा। गांव में समाज के 200 घर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ