Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान से उद्योगपतियों ने की भेंट भोपाल :

 

 गुरूवार, मार्च 3, 2022

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्रालय में विभिन्न उद्योगपतियों ने भेंट कर प्रदेश में निवेश के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपतियों का स्वागत करते हुए प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित किया और राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता का अवश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट करने वाले उद्योगपतियों में एमडी जेएसडब्ल्यू ग्रुप श्री पार्थ जिंदल, जेके टायर्स कार्पोरेशन के डायरेक्टर और प्रेसीडेंट श्री अरुण के बजोरिया, पिनेकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड पूना के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुधीर मेहता, अल्ट्राटेक के श्री अतुल डागा एवं फोर्स मोटर के उद्योगपति शामिल थे।

चर्चा में बताया गया कि टायर्स की कैपेसिटी को दो गुना करने का प्रयास किया जाएगा। पीथमपुर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लांट में 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश से लगभग 2 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 3 से 5 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ