Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बचपन के दोस्त ने सवा करोड़ ठगे:इंदौर में रुपए डबल कराने के लालच में युवती ने निवेश किया

इंदौर में एक MBA पास युवती को उसके बचपन के दोस्त ने ठग लिया। युवती इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी कर रही है। युवती के दोस्त और उसकी पत्नी ने उससे शेयर मार्केट में निवेश कराया। दोस्त ने युवती के माध्यम से 16 अन्य लोगों से भी 1.20 करोड़ रुपए ले लिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बैतूल की रहने वाली युवती से उसके बचपन के दोस्त प्रवीण बड़खाने ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 35 हजार रुपए लिए। फिर 15 दिन में ही 70 हजार रुपए लौटाकर उसका भरोसा जीत लिया। इसके बाद युवती ने अपनी मां से चार लाख रुपए लेकर निवेश कर दिए। साथ ही 16 अन्य लोगों से भी निवेश करवा दिया। इसके बाद प्रवीण और उसकी पत्नी शैली रजक ने रुपए वापस नहीं किए। युवती के पिता ने शेयर ब्रोकरेज कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने आरोपी प्रवीण बड़खाने और उसकी पत्नी शैली रजक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी प्रवीण बड़खाने और उसकी पत्नी शैली रजक को गिरफ्तार कर लिया है।

विजय नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलत: नर्मदापुरम (होशंगाबाद) का रहने वाला है। युवती MPPSC की तैयारी करने इंदौर आई तो उसकी मुलाकात पुराने दोस्त प्रवीण से हुई। प्रवीण ने बताया कि उसने एक शेयर ब्रोकरेज कंपनी खोली है, जिसमें बहुत मुनाफा है। कंपनी में निवेश करने कि लिए युवती ने पेरेंट्स से अपनी पॉकेट मनी डबल करवा ली और रुपए प्रवीण को देने लगी।

6 महीने में रुपए डबल करने का झांसा
प्रवीण ने छह माह में रुपए दोगुना करने की बात कही थी। उसने अपने लग्जरी ऑफिस में युवती को कई क्लाइंट्स से मिलवाया। इस कारण से वह पूरी तरह से उसके जाल में फंस गई। वह प्रवीण के साथ उसके इंदौर वाले घर भी गई, जहां पर दोस्त के माता-पिता ने उससे ब्रोकरेज फर्म में काम करने के लिए कहा। यह भी कहा कि तुम सिर्फ रुपए लगाओ बाकी काम हमारा बेटा संभाल लेगा।

ऑर्बिट मॉल में खोला ऑफिस
प्रवीण ने युवती को अपने माता-पिता से मिलाने के बाद युवती से ऑर्बिट मॉल में Profitmall.in नाम से ऑफिस खोलने की बात कही। प्रवीण बड़खाने ने अपनी पत्नी शैली रजक के नाम से ही ऑफिस का एग्रीमेंट किया। मामले में पराग जायसवाल नाम का एक अन्य साथी भी शामिल था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। ऑफिस खुलने के बाद आरोपियों ने युवती के डॉक्यूमेंट्स से डीमेट अकाउंट खुलवाया। इसी अकाउंट से ब्रोकरेज के सारे ट्रांजेक्शन करते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ