Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईडीए बोर्ड बैठक में फैसला:लवकुश, खजराना चौराहे पर सिक्स लेन फ्लायओवर, सड़कें भी बनेंगी; रिंग रोड और बायपास पर ट्रैफिक का लोड घटेगा

महू नाका पर रोड की चौड़ाई 50 मीटर से बढ़ाकर 75 मीटर करेंगे, ताकि जाम न लगे। - Dainik Bhaskar

महू नाका पर रोड की चौड़ाई 50 मीटर से बढ़ाकर 75 मीटर करेंगे, ताकि जाम न लगे।

इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सोमवार को खजराना और लवकुश चौराहा पर सिक्स लेन फ्लायओवर बनाने पर सहमति बनी है। खजराना चौराहा पर 59 करोड़ 50 लाख और लवकुश चौराहा पर 80 करोड़ रुपए में फ्लायओवर बनाए जाएंगे। जल्द ही दोनों फ्लायओवर के टेंडर होंगे।

महू नाका पर रोड की चौड़ाई 50 मीटर से बढ़ाकर 75 मीटर की जाएगी। सभी ब्रिज सिक्स लेन बनेंगे। फिलहाल दो ब्रिज के टेंडर बुलाए जाएंगे। खजराना का फ्लायओवर मेट्रो के समानांतर रहेगा। इसकी लंबाई तकरीबन 600 मीटर रहेगी। लवकुश चौराहा के फ्लायओवर के नीचे एमआर-12 के लिए भी जगह रहेगी।

जमीन मालिकों की आपत्ति दूर की

बैठक में पांचों टीपीएस को हरी झंडी मिल गई। यहां 700 जमीन मालिकों ने दावे, आपत्ति, सुझाव दिए थे। इन्हें निराकृत कर दिया है। पांचों याेजनाओं को मिलाकर दो हजार से ज्यादा प्लाॅट निकलेंगे। जून में सभी योजनाएं अस्तित्व में आ जाएंगी। प्राधिकरण के चेयरमैन जयपालसिंह चावड़ा, सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक इन योजनाओं के बहाने 29 सड़कों का निर्माण भी किया जाएगा।

इसका फायदा यह होगा कि बायपास का लोड कुछ हद तक कम होगा। 1251 करोड़ रुपए इन योजनाओं को विकसित करने में खर्च होंगे। जमीन मालिकों को 50 फीसदी विकसित प्लाॅट देने और विकास कार्यों में जमीन जाने के बाद जो बचेगी उसे बेचकर आईडीए खर्च निकालेगा। वहीं प्रशासन की खाली पड़ी जमीनें भी विकसित प्लाॅट के रूप में तब्दील हो जाएंगी। प्रशासन भी इन्हें लीज पर बेच सकेगा।

टीपीएस 3 और 5 पूरी तरह आवासीय है

टीपी -1 में आवासीय व पीएसपी उपयोग के प्लाॅट रहेंगे। टीपीएस-3 और 5 पूरी तरह आवासीय योजनाएं हैं। टीपीएस 4 में आवासीय के अलावा ट्रांसपोर्टेशन उपयोग के प्लाॅट भी रहेंगे। टीपीएस -8 में आवासीय के साथ व्यावसायिक और ट्रांसपोर्टेशन के प्लाॅट भी होंगे। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, डीएफओ नरेंद्र पंडवा, संयुक्त संचालक एसके मुदगल मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ