Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिन्धी समाज के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

 

इंदौर। सिन्धी समाज के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन रविवार 6 मार्च को प्रातः 11 बजे से पूज्य जैकब आबाद जिला पंचायत भवन, झवेरी कालोनी इंदौर किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक कमल कस्तूरी व कमल आहूजा ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ सांसद श्री शंकर लालवानी करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अर्थशास्त्री व केरियर काउंसलर डॉ. जयंतीलाल भंडारी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर माइनिंग डिपार्टमेंट भोपाल डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा, उप पुलिस आयुक्त श्री अमित तोलानी एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री हरीश मोटवानी मार्गदर्शन देंगे।

 

पूज्य जैकब आबाद जिला पंचायत के सरपंच गोपाल दास परियानी, अध्यक्ष राजा मांधवानी और महासचिव डॉ. जय कुमार परियानी ने समाजजनों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को इस शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि उनका सुनहरा भविष्य सुनिश्चित हो सके। शिविर के लिए कक्षा दंसवी के ऊपर के छात्रों ने बड़ी संख्या में पंजीयन कराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ