इंदौर। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जित पर जनसामान्य के साथ ही संत समाज में भी हर्ष व्याप्त है। आज अखिल भारतीय संत समिति (धर्म, समाज) के राष्ट्रीय संयोजक पं.योगेंद्र महंत और आचार्य परिषद मध्यप्रदेश के प्रांतीय संयोजक डॉ. एच.पी. तिवारी ने नगर के संतों से मिलकर उनसे योगी जी की जीत की खुशियां साझा कीं। इन्होंने संतों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया। पूज्य संत जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि जी महाराज, नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंहदास जी महाराज व बगुलामुखी शक्तिपीठ के अधिष्ठाता स्वामी चैतन्यानंद जी महाराज ने श्री योगी जी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री योगेंद्र महंत ने कहा कि यह जीत आप सब संतों के आशीर्वाद का ही सुफल है और यह लोकतंत्र की जीत के साथ ही सनातन धर्म व सनातन संस्कृति की भी जीत है। डॉ. एच. पी. तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सनातन संस्कृति व सनातन परंपराओं पर कुठाराघात करने वाली ताकतों को अपने वोट की ताकत से करारा जवाब दिया है। अब इन विघटनकारी ताकतों को नेस्तनाबूद करने का समय आ गया है।
0 टिप्पणियाँ