Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने टीएल बैठक में दिये निर्देश

इंदौर 14 मार्च, 2022

कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पवन जैनश्री अभय बेड़ेकरश्री अजय देव शर्माश्री राजेश राठौरजिला पंचायत सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की।

            कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाये। प्रकरणों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टिपूर्वक किया जाये। कोई भी शिकायत अनदेखी नहीं रहे। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हो। प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण जवाब पोर्टल पर दर्ज कराये। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर 100 दिवस से अधिक अवधि के लंबित 2127 प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये।

            कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे स्वयं तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण नियमित रूप से करें। राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन का समय-सीमा अंतर्गत संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण/अवैध कब्जा संबंधी राजस्व मामले तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) से संबंधित प्रकरणों के निराकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री बेड़ेकर को निर्देश दिए कि जिले में मिलावटखोरी के विरोध सतत रूप से अभियान चलाया जाए। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिलावट खोरी के विरुद्ध अभियान के तहत लिए जा रहे सैंपल के दौरान व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को शहर के युवाओं को नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले पब/बार के विरुद्ध भी नियमित रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि उपार्जन हेतु जिले में स्थित गोडाउन की मैपिंग कराई जाए एवं गोडाउन में पर्याप्त आउटलेट हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि उपार्जन हेतु जिन भी किसानों का पंजीयन हो चुका है उनका वेरिफिकेशन जल्द से जल्द सम्पन्न करवाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ