Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छात्र-छात्राओं को मतदान के विषय में किया जा रहा है जागरूक

इंदौर 14 मार्च2022

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी2022 से 15 मार्च2022 तक माय वोट इज माय फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जिसमें सॉग केटैगरीवीडियो मेकिंग केटैगरीपोस्टर डिजाईन केटैगरीस्लोगन केटैगरी एवं क्वीज कांटेस्ट आयोजित की गई हैं। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को आयोग द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर उन्हें महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा द्वारा 11 मार्च2022 को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इन्दौरमाता जीजाबाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालयमोती तबेलारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय किला मैदार एवं निर्भयसिंह पटेल शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा उन्हें अवगत कराया कि इन प्रतियोगिताओं में National Voters' Awareness Contest में ऑनलाईन भाग लेकर प्रतियोगिता के 3 लेवल पूर्ण करने वाले प्रतिभागी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाईन प्रमाण पत्र (ई-सर्टिफिकेट) तत्काल दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अधिक जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट https://ecisveep,nic.in/contest/ से प्राप्त की जा सकती है।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को यह भी बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिये आयोग ने अब प्रत्येक तीन माह में यथा 01 जनवरी01 अप्रेल01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के NVSP पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ