प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही इन्दौर में भी बुधवार को जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित हुआ। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर श्री अजय सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में 25 फरवरी 2022 से अद्यतन स्थिति तक से मेला दिनांक 30 मार्च 2022 की अवधि तक जिले में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वरोजगार योजना केसीसी, मुद्रा योजना, स्ट्रीट वेण्डर, बैंक लिजेज इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत प्रकरणों में ऋण वितरित कराया गया। मंत्री जी द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले में लगभग 200 प्रकरणों में उपरोक्तानुसार वर्णित योजनाओं के स्वीकृत/वितरित प्रकरणों में हितग्राहियों को टोकन वितरित किये गये एवं 1004 लाख रूपये का वितरण किया गया।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री चौहान ने बताया कि अवधि 25 फरवरी 2022 से 30 मार्च 2022 के मध्य लगभग 32000 प्रकरणों में राशि रूपये 2889.11 लाख रूपये वितरण कराते हुए लगभग 32000 हितग्राहियों को वितरण के अवसर सृजित किये गये। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समय समय पर प्रदत्त दिशा-निर्देशों के कारण यह संभव हो सका।
उपरोक्त के अलावा बताया गया कि 30 मार्च 2022 को रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 22 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कुल 1021 आवेदक-आवेदिका का पंजीयन हुआ एवं 578 युवक-युवतियों का प्राथमिक रूप से रोजगार हेतु चयन किया गया।
0 टिप्पणियाँ