इंदौर: पीआईएमआर महिला अधिकारिता प्रकोष्ठ- भूमिका द्वारा पीआईएमआर फाइनेंस क्लब, पीआईएमआर इकोनॉमिक फोरम एवं पीआईएमआर एपीआर क्लब के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रेस्टीज संस्थान के महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महिला कर्मियों को उपहार और पौधे भी दिए गए। महिला कर्मियों ने अपने विचार साझा करते हुए संस्थान द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
महिला कर्मियों को सम्मानित करते हुए, पीआईएमआर की वरिष्ठ निदेशिका डॉ योगेश्वरी फाटक ने भगवान शिव और पार्वती का उदाहरण देते हुए महिलाओं के महत्व और आज के समाज में उनकी उपस्थिति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना पुरुष अधूरे हैं।
0 टिप्पणियाँ