मध्यप्रदेश में जॉब सीकर्स के लिए अच्छी खबर है। आईटी क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। इंदौर में ही इस साल के अंत तक 22 से ज्यादा कंपनियां काम शुरू कर देंगी। ये कंपनियां करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार देंगी। इनमें से 4 कंपनियों में से कुछ को सिंगवासा आईटी पार्क और सुपर कॉरिडोर पसंद आया है। वहीं, फ्लिपकार्ट, अमेजन और फेसबुक से भी अपने डेटा सेंटर यहां स्थापित करने के लिए चर्चा चल रही है।
एमपीएसईडीसी के जीएम एसके सराफ ने बताया कि वर्तमान में एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, टेक महिंद्रा और परसिस्टेंट जैसी अन्य कुछ देश की टॉप आईटी कंपनियां इंदौर में जगह तलाश रही हैं। ये कंपनियां विजयनगर, आईटी पार्क, सिंगवासा आईटी पार्क और सुपर कॉरिडोर पर ऑफिस के लिए जगह देख रही हैं। इंदौर का आईटी सेक्टर लगातार ग्रो कर रहा है। वहीं, पिछले 2 सालों में सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस, इन्फोसिस के बाद यश टेक्नोलॉजी, इम्पैटस और क्लियरट्रेल के साथ ही अमेरिकन कंपनी टास्क-अस ने जमीन पसंद कर ली है।
4100 युवाओं को मिलेगा 25 लाख तक का पैकेज
सराफ के मुताबिक मार्च के अंत तक 4100 युवाओं को आईटी कंपनियां जॉब देगीं। मार्च अंत तक 1600 युवाओं को इंफोसिस और एक हजार को टीसीएस ने जॉब देने का टारगेट रखा है। वहीं एसेंचर कंपनी जल्द ही अपना काम शुरू कर देगी।कंपनी आते ही 1500 युवाओं को रोजगार देगी। एक्सपर्ट के मुताबिक 2022 के अंत तक आईटी सेक्टर में 10 से 15 हजार युवाओं को जॉब ऑफर हाेंगी।
तीन साल में इंदौर को 1 एसईजेड और 1 नॉन एसईजेड की जरूरत
आईटी एक्सपर्ट की मानें तो हम अभी आईटी हब की तीन A, B और C में से B की नंबर 1 सिटी हैं। हमारा अहमदाबाद, नागपुर और विशाखापट्नम से मुकाबला है। वहीं, इंदौर B कैटेगरी में अहमदाबाद, नागपुर, जयपुर, वड़ोदरा और रायपुर जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़कर नंबर 1 पर आया है। इंदौर को तीन साल में 1 एसईजेड और 1 नॉन एसईजेड की जरूरत है।
आईटी कंपनियों ने 51.11 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से कमाई विदेशी मुद्रा
इंदौर की आईटी कंपनियों का कारोबार 2 हजार करोड़ रुपए का है। वहीं, हम सिर्फ एसईजेड कंपनियों का डेटा देखें, तो पिछले 9 महीने में आईटी कंपनियों ने 51.11 प्रतिशत की ग्रोथ रेट हासिल की है। अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक यानी 9 महीनों में 924.45 करोड़ विदेशी मुद्रा कमाई थी। वहीं, इस साल यानी अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक इतने ही दिनों में 51.11 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से 1396.94 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा कमाई है।
शहर में इस समय करीब 370 आईटी कंपनियां काम कर रही हैं। इनसे अभी 45 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। यह आंकड़ा वर्ष 2022 में लगभग 55 हजार हो जाएगा। बता दें कि इंदौर में रजिस्टर्ड आईटी कंपनियों (जो सरकार से जमीन लेकर काम कर रही हैं) की संख्या 280 है, जबकि कुल 370 आईटी कंपनियां अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रही हैं।
हर सेक्टर में नौकरियां -
ये कंपनियां इंदौर में करीब 10 हजार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की भर्ती करेगी। जबकि करीब दो हजार मार्केटिंग, और दो हजार से अधिक युवाओं को फाइनेंस, अकाउंट्स, मैनेजमेंट, बैक ऑफिस, सिक्योरिटी और एचआर में नौकरियों के अवसर मिलेंगे। हालांकि इनमें से कुछ युवाओं को कंपनियां अपनी अन्य ब्रांचेस से ट्रांसफर भी करेंगी।
कोरोना में 113 कंपनियों को सरकार ने 18 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी
सरकार ने कोरोना के दौरान 113 आईटी कंपनियों 18 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। सरकार ने 2017- 18 में 25 कंपनी को 3.84 करोड़, 2018- 19 में 47 कंपनी को 2.67 करोड़, 2019- 20 में 82 कंपनी को 6.70 करोड़, 2020- 21 में 59 कंपनी को 11.57 करोड़ और 2021- 22 में लगभग 54 कंपनी को करीब 6.56 करोड़ रुपए की सब्सिडी दे चुकी है।
इंदौर इसलिए बन रहा आईटी कंपनियों की पसंद
कॉस्ट ऑफ ऑपरेशन:- इंदौर में कॉस्ट ऑफ ऑपरेशन मेट्रो शहरों की तुलना में कम है। ऑफिस बिल्डिंग और घरों का किराया बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे से काफी कम है।
एयर कनेक्टिविटी:- रोजाना 44 उड़ानें और एक दर्जन शहर के लिए सीधी फ्लाइट हैं। दुबई के लिए सीधी उड़ाने और शारजहां के लिए शुरू होना हैं।
स्वच्छता:- 5 बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने की चर्चा सिलिकॉन वैली तक है। बाहर से आने वाले इंडस्ट्रीज प्रोफेशनल क्वालिटी ऑफ लाइन को प्राथमिकता देते हैं।
गोलाकार बसाहट:- बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली में ऑफिस पहुंचने के लिए रोजाना एक से डेढ़ घंटे ट्रैवल करना पड़ता है। इंदौर में यह दूरी कम है क्योंकि बसावट गोलाकार है।
खानपान:- उत्तर भारत का एक बड़ा युवा वर्ग बेंगलुरू और हैदराबाद इसलिए नहीं जाना चाहता क्योंकि वहां का खानपान मनमाफिक नहीं है। इंदौर में हर राज्य के खाने के साथ 15 देशों का खाना मिलता है। स्ट्रीट फूड को स्वच्छता के लिए FSSAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
यह विशेषताएं भी हैं:- रियल एस्टेट का उभरता बाजार, पीथमपुर, सांवेर रोड़ और राऊ में विशाल औद्योगिक इकाइयां, बेहतर रेल नेटवर्क और देश का एकमात्र शहर जिसमें IIT और IIM दोनों हैं।
1 से 2 माह में काम शुरू कर देंगी कंपनियां
इंदौर में इस साल के अंत तक 20 से 22 नई आईटी कंपनियां अपना काम शुरू कर देंगी। कुछ कंपनियां 1 से 2 माह में ही अपना काम शुरू कर देंगी। वहीं, कंपनियों के लिए हम कोशिश कर रहे हैं कि तीसरे आईटी पार्क का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाएं।
ओम प्रकाश सकलेचा, मंत्री, सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्यम विभाग, मप्र सरकार
0 टिप्पणियाँ