Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP में पुलिसकर्मियों को 'मूवी लीव':गृहमंत्री ने DGP से कहा- 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए छुट्‌टी दें; पं. मिश्रा ने भी कथा मंच से किया प्रमोशन

मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के बाद एक और फैसला किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए एक दिन की छुट्‌टी देने के लिए कहा है। मिश्रा ने कहा है कि सुविधानुसार पुलिसकर्मी जब भी अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने जाना चाहें, उस दिन उनके अवकाश को मंजूर किया जाए। जुलाई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में 1 लाख 26 हजार 462 पुलिसकर्मी हैं। सभी अपने खर्च पर फिल्म देखने जा सकेंगे। 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन इंदौर के देपालपुर में शिवपुराण कथा कर रहे पं. प्रदीप मिश्रा ने भी किया है। उन्होंने कहा- फिल्म देखने जरूर जाएं। देखें कि कैसे अपनों ने ही हमें डुबोया है।

शुक्रवार को निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई है। कश्मीरी पंडितों के बदतर हालात पर बनी ये फिल्म इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। इसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की कहानी है, इसलिए गृहमंत्री चाहते हैं कि पुलिसकर्मी यह फिल्म देखें। वहीं, पं. मिश्रा ने भी कथा में आए श्रद्धालुओं से इस फिल्म को देखने की अपील की। पं. मिश्रा ने कहा- 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म अच्छे से देख लेना। ये फिल्म बता रही है कि कश्मीर में हमें अपनों ने ही डुबोया है। तुम पर उंगली उठाने का सामर्थ्य दूसरों में नहीं। कोई हमारा अपना ही घर फोड़ने वाला होगा, जो मिल जाता है। घर में आग लगवा देता है। ऐसे बहुत मिलेंगे।

फिल्म में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी

19 जनवरी 1990 के दिन 60 हजार से ज्यादा कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन किया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की 2008 में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवाद से मजबूर होकर 24 हजार से ज्यादा कश्मीरी पंडितों के परिवारों ने कश्मीर छोड़ दिया था। 1989 से 2004 के बीच घाटी में 209 कश्मीरी पंडित मारे गए थे। हालांकि, कश्मीरी पंडितों के संगठनों के मुताबिक ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है।

रुद्राक्ष महोत्सव से सुर्खियों में आए थे पंडित मिश्रा
पं. मिश्रा पिछले दिनों सीहोर के चितावलिया हेमा में रुद्राश्र महोत्सव कराकर चर्चा में आए थे। महोत्सव में बहुत ज्यादा लोग जुट गए थे। भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे के दोनों ओर जाम लग गया था। इस वजह से महोत्सव को स्थगित करते हुए पं. मिश्रा व्यास पीठ पर रो दिए थे। इसे लेकर राजनीति भी खूब हुई थी। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तो सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्‌ठी लिखकर पूछ लिया था कि आखिर ऐसी क्या विपदा आ गई, जो कथा स्थगित कराना पड़ी।

16 मार्च को सीएम, विधायक और मंत्री देखेंगे मूवी

16 मार्च को शाम 8 बजे एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश भाजपा के विधायक , मंत्री , भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवार समेत देखेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ