पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी तो परेशान है ही, ट्रांसपोर्ट सेक्टर और ट्रांसपोर्टर भी चिंतित हैं। इस सेक्टर का मानना है कि दाम इसी तरह बढ़े तो आने वाले कुछ दिनों में माल भाड़ा 15 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। सबसे ज्यादा नुकसान छोटे ट्रांसपोर्टर को है, जो दो या पांच गाड़ी लेकर काम करते हैं।
12 दिन में पेट्रोल के दाम 7.78 रुपए प्रति लीटर तो डीजल के दाम 7.34 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी के मुताबिक ट्रकों से जो रॉ मटेरियल आ रहा है, वह महंगा हो जाएगा।
इंदौर में पांच हजार ट्रांसपोर्टर हैं। इनसे एक लाख लोगों को रोजगार मिलता है। कोरोना के कारण पहले ही कई ट्रांसपोर्ट बंद हो गए। पुरानी गाड़ियां स्क्रैप हो रही हैं और नई गाड़ी महंगी पड़ रही है। जो गाड़ी कुछ साल पहले 15 लाख में आती थी, वह अब 28 से 30 लाख में मिल रही है।
- 7% भाव 12 दिन में पेट्रोल के बढ़ गए।
- 8% भाव 12 दिन में डीजल के बढ़ गए।
0 टिप्पणियाँ