इंदौर के एमआर 10 चन्द्रगुप्त चौराहे से भानगढ़ के मध्य 6 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से 200 फीट लंबे व 30 फीट चौडे़ पुल के निर्माण कार्य का आज जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा निरीक्षण किया गया। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री अनूप गोयल, पूर्व एमआईसी सदस्य श्री राजेंद्र राठौर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिलावट ने भानगढ़ पुल के समीप स्थित श्मशान गृह में शेड एवं पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से भानगड़ पुल तक 100 फीट चौड़े रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। मंत्री श्री सिलावट ने इस रोड को भानगढ़ पुल के आगे रेलवे क्रॉसिंग तक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही भानगढ़ पुल निर्माण हेतु निर्मित डायवर्सन मार्ग का उचित समतलीकरण करने के भी निर्देश दिये गये।
अधीक्षण यंत्री श्री गोयल ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। पुल निर्धारित एक वर्ष की अवधि से पूर्व सात माह में ही तैयार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ