इंदौर 26 अप्रैल, 2022
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं के लिये एक मई से 31 मई तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के विभिन्न खेल संस्थानों में आयोजित होगा। इन संस्थानों में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा खेल की बारीकियों के संबंध में जानकारी दी जायेगी।
कुश्ती का चंदनगुरू व्यायामशाला बड़वाली चौकी, क्रिकेट का आईटीआई मैदान नंदा नगर, खो-खो का हैप्पी वाण्डर्स सबनीस बाग, जिम्नास्टिक का जिम्नास्टिक सेंटर चिमनबाग, हैण्डबॉल का बाल विनय मंदिर, कबड्डी का भाऊशिंदे खेल परिसर नगर निगम, मलखम्ब का डीआरपी लाइन, फुटबाल का डे-बोर्डिंग सेंटर नेहरू स्टेडियम, , बास्केटबॉल का बास्केटबॉल सेंटर संयोगितागंज, टेबल टेनिस का नेहरू स्टेडियम, हॉकी का आजाद नगर और चिमनबाग, फुटबॉल का डे बोर्डिंग सेंटर महू, कुश्ती का शिव शक्ति व्यामशाला देपालपुर तथा एथेलेटिक्स का सरस्वती शिशु मंदिर देपालपुर, वॉलीबॉल का रेलवे क्लब पालिया तथा कबड्डी का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालिया, खो-खो, कबड्डी वॉलीबॉल, कराटे और बेसबॉल का प्रशिक्षण राज इंटरनेशनल स्कूल दूधिया में दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ