लीकेज सुधार सहित अन्य कामों के चलते सोमवार काे 11 टंकियों से जुड़े 100 से ज्यादा इलाकों में जलप्रदाय वितरण गड़बड़ाया। इन इलाकों में 174 टैंकर चलाए गए। इनमें से 92 निजी थे। हालांकि लाेग पानी के लिए परेशान हाेते रहे। पानी सप्लाय के लिए कहीं पर इलाके के पूर्व पार्षद को फोन लगाया गया तो कहीं जोन पर शिकायत की गई।
मंगलवार को 59 टंकियां खाली रहने से सप्लाय प्रभावित रहेगी। इन टंकियों से जुड़ी साढ़े 8 लाख आबादी प्रभावित होगी। मंगलवार काे स्कीम 59, भंवरकुआं, खातीवाला टैंक, स्नेह नगर, रेडियो कॉलोनी, एमवायएच, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, तुकोगंज, आंबेडकर नगर, सुखलिया, वीणा नगर, स्कीम 94, स्कीम 140, महावीर नगर, सर्वसुविधा नगर, स्कीम 71, चंदन नगर, अम्बिकापुरी, सिलिकॉन सिटी, सूर्यदेव नगर, मूसाखेड़ी, समर पार्क व एमआईजी क्षेत्र सहित 59 टंकियों से जुड़े उपभोक्ता प्रभावित हाेंगे।
अधिकारी मानते हैं कि टैंकरों से ही आपूर्ति करना संभव नहीं है। ज्यादातर लाेगाें के पास बाेरिंग है। इसलिए अधिक परेशानी नहीं है।
0 टिप्पणियाँ