Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपराधी का अवैध रूप से बना मकान किया गया जमींदोज

 

इंदौर 01 अप्रैल 2022

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अपराधियों के विरूद्ध इंदौर संभाग में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में संभाग के अलीराजपुर जिले के वालपुर में अपराधी पिता-पुत्र के मकान को जमींदोज किया गया।

            पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण श्री चन्द्रशेखर सोलंकी ने बताया कि यह मकान अपराधी वालपुर निवासी फिरोज पिता उस्मान तथा उस्मान खान का था। इस मकान को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। इसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अमले द्वारा ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अलीराजपुर थाना सोंडवा अंतर्गत अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 376, 376(2) (n ), 506 भादवि, 3(2),(v-a)3(1)(w)(i),एस.सी. / एस.टी. एक्ट के आरोपी फ़िरोज़ पिता उस्मान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम वालपुर थाना सोंडवा जो कि घटना दिनांक के बाद से लगातार फरार थाजिसकी तलाश इंदौरभोपालधारझाबुआ एवं गुजरात के सीमावर्ती जिलो में लगातार जारी थी । आरोपी के विरुद्ध धारा 82,83 की कार्यवाही भी की गयी। आरोपी के पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर द्वारा 10 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर जोन द्वारा भी 20 हजार रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। पुलिस के द्वारा लगातार पतारसी का प्रयास करते हुए आरोपी को जिला सुरेंद्र नगर गुजरात से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के पिता उस्मान खान के खिलाफ भी थाना सोंडवा में विभिन्न धाराओं में 6 अपराध पंजीबद्व थे तथा इसका नाम गुंडा बदमाश की सूची में पाया गया था। आरोपियों के निवासरत मकान के संबंध में जानकारी ज्ञात करने पर पाया गया कि  ग्राम वालपुर में शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान बनाया गया है। इस मकान को पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में जमींदोज किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ