कलेक्टर श्री सिंह ने कहा आगामी वर्षों में सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जाएगा इंदौर शहर
इंदौर 08 अप्रैल, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप इंदौर जिले में सभी प्रकार के माफियाओं के विरुद्ध शासन सख्ती के साथ सतत रूप से कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में आज नगर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सर्वानंद नगर स्थित होटल 25 अवर्स के रिमूवल की कार्रवाई की गई। प्रशासन को होटल में महिलाओं के प्रति अपराध तथा अनैतिक गतिविधियों के संचालन की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आज यह कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि होटल 25 अवर्स के विरुद्ध की गई कार्रवाई से अन्य सभी अनैतिक एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को यह संदेश दिया गया है कि जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करेगा। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
आपराधिक गतिविधियों से भी स्वच्छ होगा इंदौर
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है कि जिले में किसी भी तरह के माफिया ना पनपें। हमें शहर को भू-माफिया, अवैध खनन माफिया ,राशन माफिया, ड्रग्स माफिया,मिलावट खोरी, एडवाइजरी एवं फाइनेंशियल संस्थाओं द्वारा की जा रही धोखेबाजी तथा अन्य अपराधों से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाकर इंदौर को सेफ सिटी के रूप में विकसित करना है। इंदौर में अपराध के प्रति प्रशासन एवं पुलिस द्वारा "जीरो टोलरेंस" का रुख अपनाया गया है। शहर को आपराधिक गतिविधियों से भी स्वच्छ बनाने का प्रयास नियमित रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इसमें मीडिया और आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। जहां कहीं भी अपराधिक गतिविधियां, ब्लैकमेलिंग या धोखाधड़ी जैसे मामले घटित हों उसकी सूचना तत्काल रुप से जिला प्रशासन को दी जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता के साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान का भी एक ही ध्येय है कि जनता में संतोष और खुशहाली बनी रहे। इस ध्येय को सार्थक करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। हर योजना एवं हर प्रशासनिक गतिविधि का अंतिम लक्ष्य जनता का विकास एवं उनमें संतोष की उत्पत्ति करना है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में इंदौर सर्वश्रेष्ठ शहरों में गिना जाएगा। इंदौर की इकनोमिक वाइब्रेंसी, आईटी कल्चर तथा क्राइम मुक्त वातावरण इस लक्ष्य को पाने में नींव का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर के विकास में जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, मीडिया एवं जनता का सहयोग अति आवश्यक है।
0 टिप्पणियाँ