Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रेस्टीज समूह के डॉ डेविश जैन को प्रदेश के राज्यपाल द्वारा `मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण' सम्मान प्रदान किया गया

 

Tue, Apr 26

इंदौर: प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन, प्रेस्टीज ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट तथा प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के पदेन चांसलर डॉ डेविश जैन को शिक्षा, उद्योग तथा कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को विशिष्ट पहचान देने के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल, महामहिम श्री मंगुभाई पटेल द्वारा भोपाल के मिंटोहॉल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में महामंडलेश्वर १००८ श्री धर्मेंद्र पूरी जी महाराज एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में `मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण' पुरस्कार प्रदान किया गया।  यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश प्रेस क्लब द्वारा क्लब के 30वें  स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया था।
 
मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ जैन ने कहा कि यह सम्मान मात्र उनका नहीं बल्कि उन सभी लोगों का है जो उनके संघर्ष से उत्कर्ष तक की यात्रा में सदैव उनके साथ रहे।इस विशिष्ट सम्मान को अपने यशस्वी पिता पद्मश्री डॉ नेमनाथ जैन को समर्पित करते हुए डॉ जैन ने कहा कि आज तक उन्होंने जो भी सफलता प्राप्त की इसके पीछे उनके पिता का सतत मार्गदर्शन है जिन्होंने एक पिता के साथ साथ एक सच्चे मार्गदर्शक बनकर सदैव उन्हें सद्मार्ग के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते रहे। डॉ जैन ने कहा कि प्रेस्टीज शिक्षण एवं उद्योग समूह को मध्य प्रदेश एवं मध्य भारत का एक प्रतिष्ठित ब्रांड बनाने में उनके साथ उनके परिजन, कर्मचारी, छात्र एवं सहकर्मी बराबर के साझीदार हैं।

`मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण' प्राप्त करने पर प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (पी जी कैंपस ) के सीनियर डायरेक्टर डॉ देवाशीष मल्लिक, यु जी कैंपस के डायरेक्टर कर्नल (प्रो) डॉ सुब्रमणियम आर ऐय्यर,  पीआईईएमआर के डायरेक्टर डॉ मनोजकुमार देशपांडे, पीआईएमआर, डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के डायरेक्टर, डॉ निशांत जोशी के साथ प्रेस्टीज संसथान के सभी फैकल्टीज, छात्रों तथा शहर शिक्षा, कृषि एवं उद्योग जगत के लोगों ने डॉ जैन को शुभकामनाएं प्रेषित की।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ