Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रैगिंग के दोषी आरोपियों को छोड़ा नहीं जाए : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए जाँच के निर्देश

भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 26, 2022

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निवास पर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ पाटीदार परिवार ने भेंट की। परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि उनके परिवार के श्री चेतन पाटीदार ने इंदौर में सीनियर छात्रों की प्रताड़ना से परेशान होकर 29 मार्च को आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार जरूर हुए लेकिन वह अभी जमानत पर हैं और एक आरोपी पुलिस की पहुँच से बाहर है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस प्रकरण की जाँच के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार को न्याय दिलवाया जाएगा। रैगिंग जैसी कुप्रथा को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए कॉलेज प्रबंधन, विद्यार्थी, अभिभावक और प्रशासन सभी का संयुक्त दायित्व है। यह आवश्यक है कि ऐसी घटनाएँ फिर न हों, इसके लिए सभी सजग और सतर्क भी रहें।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ