इंदौर 26 अप्रैल, 2022
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। अगस्त 2020 तक के एक किलोवाट तक के उपभोक्ताओं की बकाया बिल राशि में संपूर्ण राहत दी गई है। इस राहत योजना के प्रमाण-पत्रों के वितरण के लिए मंगलवार को बेटमा और देपालपुर में सांसद श्री शंकर लालवानी के आतिथ्य में समारोह आयोजित किए गए।
बेटमा में आयोजित समारोह में सांसद श्री लालवानी ने कहा कि शासन गरीबों की हितैषी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में परेशान गरीबों की मदद के लिए बिल राहत योजना लागू कर बड़े वर्ग की मदद दी है। प्रत्येक बिजली वितरण केंद्र के तहत करोड़ों के बिल माफ हुए है। हर पात्र को योजना का लाभ दिया गया है। समारोह में जिन्हें प्रमाण-पत्र दिए गए है, उन्हें बधाई। बिजली कर्मचारी, अधिकारी हर पात्र को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। वहीं योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं की पुरानी बकाया राशि बिलिंग सिस्टम से हटा भी ली गई है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री श्री टीसी चतुर्वेदी ने बताया कि बेटमा में बेटमा और चिकलौंडा बिजली वितरण केंद्र के हितग्राही लाभान्वित हुए है। दोनों केंद्रों के कुल 8300 उपभोक्ताओं को 5.60 करोड़ रूपए की राहत दी गई है। इधर देपालपुर में भी सांसद श्री लालवानी ने राहत प्रमाण-पत्रों का वितरण किया और इस योजना को जन जन के लिए हितकारी बताया। देपालपुर के कार्यपालन यंत्री श्री आकाश बंसल ने बताया कि क्षेत्र में कुल 19749 उपभोक्ताओं को 10.91 करोड़ की राहत दी गई है। सभी पात्रों की पुरानी बकाया राशि सिस्टम से हटा ली गई है।
0 टिप्पणियाँ