सोमवार, अप्रैल 4, 2022
श्री रामनवमी के पवित्र अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश में भगवान श्री राम को समर्पित "प्राकट्य पर्व" का शुभारंभ किया गया। ओरछा में लोक निर्माण, कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव और चित्रकूट में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) और पंचायत और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने सात दिवसीय रामलीला का शुभारंभ किया। मंत्री द्वय ने युवा पीढ़ी से रामकथा और कथा के नैतिक मूल्यों से जुड़ने का आव्हान किया। संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से 10 अप्रैल तक चलने वाली रामलीला में टीवी और सिनेमा जगत के प्रतिष्ठित कलाकार रामायण के पात्रों का अभिनय किया।
ओरछा में विशेष रूप से परिकल्पित लीला प्रस्तुति में प्रकाश एवं ध्वनि की संयुक्तता में संवाद एवं अभिनय संयोजित किये गये। लीला का यह प्रयोग संस्कृति विभाग द्वारा पहली बार किया गया। भगवान श्रीराम का किरदार तमिल फिल्मों के अभिनेता श्री सुनील शर्मा, माता सीता का किरदार टेलीविजन की ख्यात अभिनेत्री सुश्री परिधि शर्मा, लक्ष्मण का किरदार टेलीविजन के अभिनेता और गायक श्री सुमित नागर, हनुमान का किरदार फिल्म अभिनेता श्री विन्दु दारासिंह और रावण का किरदार फिल्म अभिनेता श्री पुनीत इस्सर ने निभाया। मुख्य अभिनेताओं के अलावा लीला में लगभग 75 कलाकारों की भागीदारी रहेगी। सभी कलाकारों की प्रस्तुति ने भगवान श्री राम और रामायण की लीलाओं को दर्शकों के मन में जीवंत कर दिया। इस अवसर पर संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी, निदेशक, जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी डॉ धर्मेंद्र पारे उपस्थित रहें।
चित्रकूट में राघव प्रयाग घाट में श्रीश्री शिव कीर्ति कला केन्द्र, नई दिल्ली द्वारा लीला प्रस्तुति में गणेश वंदना, शिव पार्वती संवाद, नारद मोह, विश्वमोहिनी स्वयंवर, रावण वेदवती संवाद , श्रीराम जन्म, ताड़का-सूबाहु वध एवं अन्य प्रसंगों का मंचन किया गया। इसके साथ ही भगवान श्रीराम का भक्ति गायन भी किया गया। जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्थानीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन ने रामलीला का आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ