इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन और फाइनलिस्ट अरुणिता कांजीलाल शनिवार को इंदौर आए। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने बताया कि शो के बाद उनका जीवन कैसे बदला है। पनवदीप ने कहा कि - शो जीत लेना उपलब्धि है लेकिन यात्रा यहां खत्म नहीं होती, बल्कि यहां से एक नया सफ़र शुरू होता है। शो चलते रहने के दौरान और उसके बाद कुछ समय तो कंटेंस्टेंट्स को नाम और काम दोनों मिलते हैं, लेकिन फिर सह शोहरत ग़ुम होने लगती है। जबकि रिएलिटी शो से पहले ऐसा नहीं था। रफ़ी साहब के दौर से लेकर सोनू और शान तक देख लें। गायक लगातार काम पाते रहे। फिर रिएलिटी शो के विनर्स अचानक कहां गायब हो जाते हैं। पवनदीप ने कहा कि काम मिलेगा। रियाज़ करते रहना होगा। विनर हो जाने से पांच-दस शो मिल जाएंगे, लेकिन इस चमक दमक में रियाज़ छोड़ दिया या कम कर दिया तो धीरे धीरे काम भी जाने लगेगा।
0 टिप्पणियाँ