बुधवार को धार में जिला आबकारी कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनौरा ने कहा कि फैक्ट्रियों से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं हो। इसको लेकर अधिकारियों के साथ ही फैक्ट्री के प्रबंधक सहित संचालक भी ध्यान रखें। समय-समय पर प्रभारी अधिकारी स्टॉक को चेक करते रहे। धनौरे के अनुसार अवैध स्प्रिट और मदिरा की निकासी नहीं हो इसको लेकर आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक के माध्यम से दिए गए है।
दरअसल गत दिनों आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने मुखबिर से सूचना के आधार पर कुक्षी रोड जोबट फाटे पर शाम के समय कार्रवाई कर आयशर वाहन को जब्त किया था। वाहन से करीब 7 हजार लीटर स्प्रिट को जब्त किया गया। और 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। मामले में आरोपियों से स्प्रिट को लेकर पूछताछ जारी हैं। साथ ही आबकारी विभाग की एक टीम जांच के दौरान आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान ग्राम बदनावर भी पहुंची है।
जिसके आधार पर इस अवैध गोरखधंधे में शामिल 2 अन्य आरोपियों को भी चिन्हित किया गया हैं। उन्हें जल्द ही आबकारी का दल गिरफ्तार करेगा। स्प्रिट के अवैध परिवहन को रोकने को लेकर जिले में स्थित स्प्रिट विनिर्माण इकाई मेमर्स ग्रेट गेलियन लिमिटेड सेजवाया और मेमर्स ओएसिस डिस्टिलरीज लिमिटेड बोराली के प्रबंधक और संचालक सहित सर्कल अधिकारियों की एक बैठक ली गई, जिसमें अवैध गतिविधियों पर रोकथाम करने को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।
0 टिप्पणियाँ