Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रिजर्वेशन शुरू:महू-इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन कल से, यहां से हर शुक्रवार तो वहां से शनिवार को चलेगी

इंदौर से नई दिल्ली के लिए वाया फतेहाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से शुरू होगी। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। यह ट्रेन इंदौर से यह ट्रेन 29 अप्रैल से प्रति शुक्रवार, जबकि दिल्ली से 30 अप्रैल से प्रति शनिवार को चलेगी।

  • महू-इंदौर-दिल्ली (09301): 29 अप्रैल से 10 जून तक प्रति शुक्रवार महू से शाम 4 बजे रवाना होगी। इंदौर आएगी शाम 4.45 बजे। दिल्ली पहुंचेगी सुबह 5.05 बजे।
  • दिल्ली-इंदौर-महू (09302): 30 अप्रैल से 11 जून तक प्रति शनिवार दिल्ली से शाम 7.15 बजे रवाना होगी। इंदौर आएगी सुबह 6.35 बजे। महू पहुंचेगी सुबह 7.25 बजे।

ये रहेगा रूट- इंदौर से वाया फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा होकर नई दिल्ली।

महू-इंदौर के बीच डेमू और पैसेंजर ट्रेन कल से

महू-इंदौर के बीच एक डेमू और एक पैसेंजर ट्रेन 29 अप्रैल से फिर से शुरू होगी। कोरोना के बाद से ये दोनों ट्रेन बंद थी। रेलवे के अनुसार महू-इंदौर डेमू ट्रेन (79311-79312) और महू-इंदौर पैसेंजर ट्रेन (091970-09198) ट्रेन आगामी आदेश तक चलेगी। दोनों ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित शुरू होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ