फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल
आधुनिक नर्सिंग आंदोलन की जन्मदाता मानी जाती हैं। 'द लेडी विद द लैंप' के नाम से प्रसिद्ध हैं। जन्म- 12 मई 1820 निधन- 13 अगस्त 1910
1. मेरी सफलता का सबसे बड़ा राज है कि मैंने कभी किसी बहाने का सहारा नहीं लिया।
2. मुझे पूरा यकीन है कि सबसे बड़ा नायक वो होता है जो घरेलू काम के साथ अपनी ड्यूटी करता है।
3. जीवन एक शानदार उपहार है, इसके बारे में कुछ भी छोटा नहीं है।
4. किसी को गोली लग जाने पर सर्जरी सिर्फ गोली निकालती है, उसके घाव को प्रकृति ठीक करती है।
5. मुझ मेरा जीवन अमीरी के साथ नहीं गुजारना है, मेरा जीवन लोगों की भलाई के लिए है।
6. डर के साथ जीवन में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता।
7. स्वर्ग जाने से पहले इस मानवता को इस धरती को स्वर्ग बनाना होगा।
8. उसके साथ कभी बहस मत करो जो आपकी कही हर बात का खंडन करना चाहता है।
9. महिलाओं के पास प्यार के सिवा कुछ नहीं होता है। यही वजह है कि वो जितना प्यार देती है उतना उसे मिलता नहीं है।
10. कड़ी मेहनत के साथ काम की शुरुआत सफलता का राज़ हैं।
11. बहाने, ना तो बनाने चाहिए ना ही सुनने चाहिए।
0 टिप्पणियाँ