-रिचर्ड होलकर सहित प्रदेश के विभिन्न् राजपरिवार के सदस्यों की उपस्थिति में स्पेशल स्क्रीनिंग
इंदौर। अपने सुशासन के कारण देवी अहिल्याबाई होलकर ने इंदौर को देश में अलग पहचान दिलाई थी। अब शहर के विद्यार्थियों ने इंदौर की इस देवी के प्रयासों को विश्व पटल पर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। देवी अहिल्याबाई के योगदान पर विद्यार्थियों ने 'कर्मयोगिनी" फिल्म बनाई है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग डेली कॉलेज के सभागार में हुआ, जिसमें होलकर परिवार से रिचर्ड होलकर सहित कई राजपरिवार के सदस्य शामिल हुए।
फिल्म की खासियत यह है कि इसमें फिल्म में विद्यालय के 80 विद्यार्थयों ने अभिनय, नृत्य, असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोडक्शन में भूमिका निभाई है। डेली कॉलेज के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्राचार्य नीरज कुमार बेधोतिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया। फिल्म के विशेष शो के दौरान होलकर परिवार के रिचर्ड होलकर विशेष रूप से उपस्थित थे। उनके अलावा डेली कॉलेज बोर्ड अध्यक्ष महाराज नरेंद्र सिंह झाबुआ, उपाध्यक्ष विक्रम पंवार, हनी बघेल, संदीप पारिख, डेली कॉलेज के प्राचार्य नीरज कुमार बेधोतिया सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
फिल्म के निर्माण का उद्ेदश्य वर्तमान पीढ़ी को स्वर्णिम इतिहास से रूबरू कराना था, जिससे वे इंदौर का गौरव देशभर में फैलाने वाली मां अहिल्या के जीवन और उनके संघर्ष से जुड़ी बातों को जान सकें। फिल्म के निर्देशक और लेखक सुमीत नागदेव है।
फिल्म में संस्थान के विद्यार्थियों ने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई और इसके लिए कड़ा अभ्यास भी किया। देवी अहिल्या का किरदार नाबिहा खुसरो, युवा अहिल्या की भूमिका आयरा लोदी, मानकोजी शिंदे का किरदार शिवांश सक्सेना, मल्हार राव होलकर की भूमिका प्रशांत त्रिपाठी ने निभाई। मालेराव का किरदार कबीर कृष्णा, युवा मालेराव का किरदार दक्ष गौतम, युवा मुक्ताबाई की भूमिका मान्या खराडकर, तुकोजीराव का अभिनय राजवीर सिंह सिसोदिया, तात्या गंगोबा का किरदार अभिनंदन बम और राघोबा का किरदार शिवम राठौर ने निभाया। इसके अलावा कोमल, सारा कुरेशी, नीरज कुमार बधोतिया, रजत, एएस अंसारी, तरूण, मानव संघवी, लोेकेश, दक्ष पाटनी, राघव और अरन्य आनंद आदि ने भी अहम भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ