IIM इंदौर में दो साल बाद ऑफलाइन मोड़ में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और फैकल्टी मौजूद रही। दो दिनी इस आयोजन में शनिवार को 747 स्टूडेंट्स को डिग्री, मेडल और विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया। इस मौके पर आईसीआईसीआई बैंक के एमडी व सीईओ संदीप बख्शी उपस्थित रहे। इनके साथ ही दीपक सतवालेकर, अध्यक्ष बीओजी और IIM इंदौर के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में पीजीपी और पीजीपीएचआरएम में महिला प्रतिभागियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
इन स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
सिलेबस पुरुष महिला कुल
पीजीपी 263 181 444
पीजीपीएचआरएम 17 14 31
आईपीएम 63 39 102
ईपीजीपी 54 2 56
पीजीपीएमएक्स 65 12 77
एफपीएम 06 07 13
ईएफपीएम 06 01 07
आईपीएम- बीए फाउंडेशन ऑफ़
मैनेजमेंट डिग्री 12 05 17
इस प्रकार कुल 747 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई।
अलग-अलग कैटेगरी में मेडल और पुरस्कार मिलने पर बोले स्टूडेंट्स
- उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए IIM इंदौर स्वर्ण पदक रैंक 1 का पुरस्कार ऋचा मोटवानी को दिया गया। इस मौके पर ऋचा ने कहा कि वह इस अवार्ड को हमेशा संजोकर रखेंगी। यह मुझे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
- अंदे काव्या श्रीलेखा को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन रैंक 2 के लिए IIM इंदौर गोल्ड मेडल मिला है। वह कहती है कि यह विश्वास करना कि सबसे चुनौतीपूर्ण समय में कुछ अच्छी बातें होगी, बेहतर दुनिया तक पहुंचने का पहला कदम है।
- भूमिका रस्तोगी को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन रैंक 3 के लिए IIM इंदौर गोल्ड मेडल मिला। भूमिका ने कहा कि जब आप सीखने के लिए पूर्णतः समर्पित होते हैं तो निश्चित ही मुकाम हासिल कर लेते हैं।
- पलक गुप्ता को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन रैंक 1 के लिए आईआईएम इंदौर गोल्ड मेडल मिला। पलक कहती है कि यह आखिरी बार होगा जब मैं कभी किसी कक्षा में बैठूंगी, मुझे पता था कि मुझे अपनी पहचान बनानी है। इसका परिणाम यह रहा कि - मेरे परिवार, दोस्तों और संकाय द्वारा प्रदर्शित निरंतर समर्थन के कारण पहली बार पीजीपीएचआरएम का पहला स्वर्ण पदक मुझे मिला।
- मानव शर्मा को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन रैंक 1 के लिए IIM इंदौर गोल्ड मैडल दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने मुझे जो बढ़ावा दिया है, उसके लिए हमेशा आभारी हूं।
- पंकज सिंघई को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन रैंक 1 के लिए IIM इंदौर गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा फैकल्टी का मुझ पर विश्वास और उनका प्रोत्साहन ही मेरी सफलता का असली कारण है।
0 टिप्पणियाँ