धार के धामनाेद में 22 साल की युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बच्चे के गर्दन पर चाकू अड़ाकर इंदौर ले गया। यहां 10 दिनों तक एक कमरे में रखकर रेप किया। आरोपी के बाजार जाने पर वह वहां से निकली और परिजनों को कॉल कर पूरी बात बताई। परिजनों के पहुंचने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
युवती ने बताया कि वह शादी में शामिल होने अपने मासूम बच्चे के 5 मई को पिता के घर आई थी। 10 मई को बेटे की तबीयत खराब हुई तो वह पिता के साथ बाइक से गुजरी पहुंची। यहां पिता ने उसे अस्पताल जाने का कहते हुए स्टैंड पर छोड़ा और सामान लेने धामनोद चले गए। युवती बच्चे को लेकर पैदल ही अस्पताल की ओर जा रही थी, कि परिचित रवि उसे मिल गया। उसने उसे अस्पताल छोड़ने का कहते हुए बाइक पर बिठा लिया। रवि उसे अस्पताल की जगह दूसरी जगह ले गया। यहां पर उसे कोल्डड्रिंक पिलाया। इसके बाद बच्चे के गर्दन पर चाकू रख दिया और उसे चुपचाप बाइक पर बैठने को कहा। महिला बाइक पर बैठी तो वह उसे इंदौर ले आया।
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ होने से महिला बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो खुद और बच्चे को एक कमरे में बंद पाया। यहां आरोपी उससे दुष्कर्म करता रहा। 10 दिनों बाद जब वह सामान लेने बाजार गया तो मौका पाकर वह बच्चे को लेकर भाग निकली। यहां किसी से मोबाइल मांगकर अपने परिवारवालों को कॉल किया। परिजनों के पहुंचने पर वह थाने पहुंची और रवि के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया। टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी गिरफ्त से दूर है।
0 टिप्पणियाँ