इंदौर-दुबई के बीच आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर। फ्लाइट में मई-जून के बीच अब तक का सबसे सस्ता किराया है। इंदौर से दुबई 11445 से लेकर 17 हजार 745 रुपए तो दुबई से इंदौर के बीच 8959 से लेकर 10 हजार रुपए तक है।
पहले एक ओर का किराया ही 30 हजार रुपए से ज्यादा था। अप्रैल में एयर इंडिया ने अचानक इंदौर से दुबई के बीच 9 मई से 13 जून, जबकि दुबई से इंदौर 14 मई से 25 जून के बीच फ्लाइट निरस्त कर दी थी।
0 टिप्पणियाँ