Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी:20 जून से 20 अगस्त के बीच फर्स्ट ईयर की परीक्षा का प्लान

 

100 से ज्यादा सेंटर बनाएंगे, हर सेंटर पर 800 से ज्यादा छात्र, बारिश में लगातार दो माह होगी परीक्षा। - Dainik Bhaskar

100 से ज्यादा सेंटर बनाएंगे, हर सेंटर पर 800 से ज्यादा छात्र, बारिश में लगातार दो माह होगी परीक्षा।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा को लेकर एक के बाद एक लगातार नई चुनौतियां सामने आ रही हैं। पहले ही परीक्षा तीन माह लेट हो चुकी है। अब जबकि यूनिवर्सिटी 20 जून से 20 अगस्त के बीच परीक्षा करवाने की तैयारी कर रही है तो चिंता बारिश को लेकर बढ़ गई है, क्योंकि इंदौर और आसपास के जिलों में इसी अवधि में बारिश होती है।

ऐसे में बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि 80 हजार (अनुमानित, इससे ज्यादा भी हो सकते हैं) छात्र लगातार दो माह तक कैसे परीक्षा दे पाएंगे। बारिश के बीच भीगते हुए, जाम में समय पर सेंटर पहुंचना आसान नहीं होगा। एक बड़ा सवाल यह है कि कई कॉलेजों में बारिश के दौरान पानी टपकने से लेकर परिसर में भर जाने जैसी समस्या आती है।

इस स्थिति का समाधान कैसे होगा? एग्जाम कंट्रोलर प्रो. अशेष तिवारी का कहना है कि सभी सेंटर के साथ बैठक करेंगे। समाधान निकालेंगे। कभी बड़ी समस्या आई तो छात्रों का नुकसान नहीं होने देंगे। चूंकि नई शिक्षा नीति की पहली एग्जाम है, इसी कारण मार्च के बजाय एग्जाम लेट हो रही है। नया एग्जाम सिस्टम तैयार है।

इन सवालों का जवाब मिलना बाकी?

  • छात्र तेज बारिश में भीगते हुए पहुंचेंगे, ऐसे में परीक्षा कैसे दे पाएंगे।
  • जो छात्र बरसाती, छाता लेकर आएंगे, उनके लिए क्या व्यवस्था रहेगी।
  • कीचड़, छत से पानी टपकने की समस्या का समाधान सेंटर कैसे करेंगे।
  • जिनके सेंटर दूर हैं, वे बारिश, जाम की स्थिति में समय पर कैसे पहुचेंगे।
  • इस बार 100 से ज्यादा सेंटर बनाएंगे, हर सेंटर पर 800 से ज्यादा छात्र बैठेंगे। बारिश में इनकी लगातार दो महीने परीक्षा होगी।

फॉर्म इसी महीने से जमा होंगे

फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया इसी माह शुरू कर देगी। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए भी ट्रायल हाेगा, जो सात दिन तक चलेगा। चूंकि नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत पहली परीक्षा हाे रही है, इसलिए कई तकनीकी दिक्कतें हैं, इसलिए पहले ट्रायल आधार पर फॉर्म जमा हाेंगे।

इस बार परीक्षा 2 माह चलेगी, क्योंकि हर कोर्स में ज्यादा विषय हैं। कुल 25 वाेकेशनल विषय हैं। बीएससी-बीए में 130 विषय हैं। बीकॉम में 35 व बीबीए में 30 विषय हाेने के कारण पहली बार एग्जाम फॉर्म की आवेदन प्रक्रिया बहुत जटिल हाे गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ