बेटियों के उत्थान और प्रगति में लाडली लक्ष्मी योजना ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका -विधायक श्री शुक्ल जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लाडली लक्ष्मी उत्सव
सीधी : सोमवार, मई 9, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा रविवार को शासन की महत्वाकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ भोपाल से किया गया। पूरे प्रदेश के साथ-साथ सीधी जिले में लाडली लक्ष्मी उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले की सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन कर लाडली बेटियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। सभी स्थानों में मुख्यमंत्री श्री चैहान के उद्बोधन का सीधी प्रसारण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के अटल आॅडोटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शुक्ल सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा बेंटियों का स्वागत परंपरागत ढंग से फूलों की बारिश के साथ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शुक्ल ने लाडली लक्ष्मी योजना क प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों के उत्थान एवं प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योजना के माध्यम से बेटियों के जन्म के प्रति समाज में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण् हुआ है। प्रदेश मे लिंगानुपात में सतत रूप से बढ़ोत्तरी हो रही है। विधायक ने कहा कि इस योजना ने बेटा-बेटी के बीच फर्क करने वाली मानसिकता में बदलाव करते हुए लाडली बेटियों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लाडली लक्ष्मी योजना से माता-पिता की सोच में बदलाव आया है। अब लोग बेटा-बेटी में फर्क नहीं करते है।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि योजना के माध्यम से बेटियों के शैक्षणिक स्तर में भी सुधार हो रहा है। योजना में बेटियों की शिक्षा में आ रही कठिनाईयों को दूर करते हुए छात्रवृत्ति का प्रावधान किया है कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 2 हजार रूपये, 9वीं में प्रवेश लेने पर 4 हजार रूपये तथा 11वीं एवं 12वीं में प्रवेश पर 6-6 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। विधायक ने कहा कि बेटियों के शैक्षाणिक स्तर में सुधार से समाज मे भी सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से बेटियों के जन्म पर लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीयन कराने की अपील की है।
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ के अवसर पर शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, विज्ञान, खेलकूद आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। साथ ही एक या दो बेटियों के जन्म के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले माता-पिता का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बेटियों को लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी आर सी त्रिपाठी ने बताया कि बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई थी। उन्होंने बताया कि सीधी जिले में अब तक कुसमी से 4 हजार 052,मझौली से 8 हजार 075, रामपुर नैकिन 01 से 6 हजार 787, रामपुर नैकिन 02 से 6 हजार 253, सिहावल से 11 हजार 276,सीधी 01 से 11 हजार 418 और सीधी 02 से 5 हजार 371, इस प्रकार से जिले भर में अब तक कुल 53 हजार 232 बेटियां लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हो रही है। उन्होंने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हों तथा आयकर दाता नहीं हों। द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता का परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय, लोक सेवा केंद्र अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, राजेन्द्र त्रिपाठी सहायक संचालक महिला बाल विकास, उपभोक्ता फोरम की सदस्य अंजू पाठक, पूनम सोनी सहित लाडली बेटियां एवं उनके माता-पिता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग डॉ डी के द्विवेदी तथा आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी डॉ शेषनारायण मिश्र द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ