Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के कल्याणार्थ संबल योजना 2.0 का किया शुभारंभ

--

*27 हजार से अधिक हितग्राहियों के खाते में अंतरित हुई 573 करोड़ रूपये की मदद*

इंदौर 16 मई 2022

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से गरीबों के कल्याण की संबल योजना 2.0 का क्रियान्वयन प्रारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 27 हजार से अधिक हितग्राहियों के खाते में 573 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर स्थित एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री मनीष सिंहनगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पालजिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी और हितग्राही मौजूद थे। प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर हितग्राहियों से चर्चा की।

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। गरीबों की हर जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। उनकी रोजी-रोटी के अलावा उन्हें मकान और अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए हर संभव मदद दी जा रही है। इसी दिशा में संबल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। उन्होंने संबल योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी पात्र परिवार संबल योजना के पंजीयन से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जिनके नाम कट गए हैंउन्हें जोड़े जाएंगे। योजना के अंतर्गत पारदर्शी रूप से सहायता राशि वितरण का कार्य किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शिक्षा की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

            इंदौर जिले में जिन हितग्राहियों को सहायता राशि का वितरण किया गया उनमें महेश निगमराम किशनगुड्डी प्रजापतआशा अनिल चौरसियालक्ष्मी/राजूगोविद सोनीजय प्रकाश जोशीरिंकी/निलेशवसू/गेंदालालनरेश गाडेशमीम/जुम्माखान, संध्या रवि गहलोत, दरयाबबाई/जगदीशस्वाहरि घमेन्डभगवानवसंत लाल राठौर तथा रामसिंह शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ