Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्टार्टअप के लालच में गंवाए 24 लाख:देशभर में एक्टिव गैंग ने इंदौरी महिला को बनाया शिकार

इंदौर में खुद का बिजनेस स्टार्टअप शुरू करने का सपना दिखाकर दो महिलाओं ने इंदौर की एक महिला से लाखों की ठगी कर ली। जयपुर व महाराष्ट्र की दो महिलाओं करीब 24 लाख रूपए ठग लिये। इस मामले में पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें महाराष्ट्र भेजी जाएंगी। ACP निहीत उपाध्याय के मुताबिक नेहरू नगर निवासी रंजना बाकड़िया ने अपने साथ ठगी होने की शिकायत की है।

रंजना ने ज्योति हुक्कू निवासी जयपुर और आसफा सैय्यद निवासी गोरेगांव मुंबई के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। रंजना ने बताया कि वह खुद का बिजनेस स्टार्टअप शुरू करना चाहती थी। तभी उसकी मुलाकात ज्योति हुक्कू से हुई। जिसने उसकी एक अन्य महिला साथी आसफा सैय्यद से मुलाकात कराई। दोनों ने टू नेक्स्ट क्रिप्टो माइनिंग में निवेश का लालच दिया। और रंजना से लाखों रूपए हड़प लिए।

फर्जी कंपनी खोली और करोड़ों से ठगी
पुलिस के मुताबिक टू नेक्स्ट क्रिप्टो माइनिंग एक फर्जी कंपनी है। इस पूरी गैंग की एक चैन है, जो देशभर में सक्रिय है। ये गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। गिरोह के लोग अब तक करोड़ों में ठगी कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर फोटो बताए, एक लाख का प्रॉफिट भी दिया
रंजना के मुताबिक आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपने कई फोटो बताए थे। जिसमें उन्होंने बहुत बड़ी कंपनी होने की बात कही थी। इस मामले में रूपए देने के दौरान आरोपियों ने भरोसा दिलाने के लिये रंजना के खाते में करीब एक लाख रूपये ट्रांसफर भी किये थे। लेकिन रंजना से पैसे लेने के दोनों महिलाओं ने रंजना का मोबाइल उठाना बंद कर दिए। पुलिस इस मामले में इंदौर के अन्य पीड़ितों को ढूंढ़ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ