Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर ग्रेटर के शिविर में 32 लोगों को अत्याधुनिक हाथ लगाए

इन्दौर 23 मई। रोटरी मंडल 3040 के अन्तर्गत रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर ग्रेटर के तत्वावधान में 32 हितग्राहियों को कृत्रिम हाथ लगाए गए। महादेवी पुस्तकालय में पुणे से आई टीम द्वारा यह हाथ लगाए गए, अत्यधुनिक तकनीक से बने इन हाथों की खासियत यह है कि बेटरी से संचालित होकर इनका आसानी से संचालन होता है तथा उंगलियां भी चलाई जा सकती है। दो दिवसीय शिविर के अवसर पर रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट गर्वनर कर्नल महेन्द्र मिश्रा, क्लब अध्यक्ष हर्ष मेहता, सचिव विनोद नागर सहित क्लब सदस्यों मिलिंद मोघे, श्रीमती प्रणिता मोघे, श्रीमती साक्षी मेहता, दीपक शर्मा, आशीष त्रिवेदी आदि सदस्यों ने सहयोग दिया। डिस्ट्रीक्ट गर्वनर कर्नल मिश्रा ने कहा कि जरुरतमंदों को हाथ जैसी शरीर की अहम जरूरत पूरी करना सराहनीय है। खासकर पुणे से आई टीम बधाई की पात्र है। अध्यक्ष हर्ष मेहता ने बताया कि शिविर के दौरान सबसे खास बात यह रही कि बड़ा सराफा में एक चाय वाले को जो शिविर में आने में सक्षम नहीं था, उन्हें बड़ा सराफा टीम ले जाकर उन्हें हाथ लगाया गया। शिविर में दो मरीज ऐसे लाभांवित हुए जिन्हें दोनों हाथ लगाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ