सड़कों की सबसे ज्यादा मांग कोलार से
1 काॅलोनियों की भीतरी सड़कें बनाने की सबसे ज्यादा मांग कोलार से हैं। यहां 2015 से लगातार किसी न किसी वजह से खुदाई चल रही है। 2 बावड़िया कला, गुलमोहर, मिसरोद, एम्स और अवधपुरी आदि क्षेत्र में पानी के इंडिविजुअल कनेक्शन और कॉलोनी मेंटेनेंस निगम को हैंडओवर करने की मांग ज्यादा है। 3 शहर की हर छोटी से बड़ी कालोनी मेंं छोटे-छोटे पार्क बनाने की डिमांड आ रही है।
4 तुलसी नगर, शिवाजी नगर, जवाहर चौक आदि क्षेत्रों में पेविंग ब्लॉक लगाने की डिमांड बहुत है 5 शहर के आउटर एरिया के साथ कालोनियों के भीतर भी स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग आती है 6 सुभाष नगर, ऐशबाग और चौक, तलैया आदि क्षेत्रों में टूटी हुई सड़कें और नाली निर्माण की डिमांड है 7 भदभदा रोड पर कालोनियों में तो सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है
बेमानी हो जाती हैं बड़ी घोषणाएं
भोपाल सिटीजंस फोरम के पूर्व संयोजक हरीश भावनानी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों का अनुभव बताता है कि बड़ी घोषणाएं बेमानी हो जाती हैं। निगम ने स्मार्ट सिटी के बजट से आर्च ब्रिज बनाया, 40 करोड़ खर्च हो गए। लेकिन ब्रिज का कोई फायदा नहीं। एक महापौर की घोषणा, दूसरे और तीसरे महापौर के कार्यकाल तक भी पूरी नहीं होतीं।
निगम अपने बेसिक काम पर ही फोकस करे
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि निगम अपने बेसिक काम यानी सफाई, सड़कों का मैंटेनेंस, पानी सप्लाई और स्ट्रीट लाइट व छोटे पार्क पर ही फोकस करे तो बेहतर है। निगम के पास न तो बजट होता है और न संसाधन, इसीलिए बड़े काम पर फोकस ठीक नहीं है।
हर साल 200 करोड़ खर्च, फिर भी काम बाकी
पूर्व पार्षद संजय वर्मा ने कहा कि पार्षद निधि और मुख्यालय निधि से हर साल इन छोटे-छोटे कामों पर 200 करोड़ खर्च होते थे। पिछले तीन बजट से इसका कोई प्रावधान नहीं होने से यह स्थिति बनी है। अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव होने से महापौर स्वयं भी पार्षदों की मांग को समझेंगे और इन छोटे कामों पर फोकस होगा।
0 टिप्पणियाँ