शहर में 31 मई को गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को इंदौर में होंगे। वे गोद ली गई आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने के लिए शहर में ठेला चलाएंगे। वे लोधीपुरा गली नं. 1 से सीतलामाता बाजार तक घूमेंगे। इसके साथ ही वे कोरोना में माता या पिता को खो चुके बच्चों से भी संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 5 बजे एरोड्रम रोड स्थित नृसिंह वाटिका में आयोजित बच्चों के कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां जिले के वे 525 बच्चे उपस्थित रहेंगे जिनके माता या पिता में से किसी एक की कोरोना से मौत हो चुकी है। इन बच्चों की जिम्मेदारी अलग-अलग समाज व संगठनों ने ली है। मुख्यमंत्री इसे मौके पर बच्चों के साथ अभिभावकों से भी बात करेंगे। फिर शाम 6 बजे लोधीपुरा पहुंचेंगे और करीब 800 मीटर दूर सीतलामाता बाजार तक बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करने के लिए ठेला लेकर घूमेंगे।
दुकानदारों-समाजजन द्वारा जबर्दस्त सहयोग मिलने की उम्मीद
मुख्यमंत्री जिस मार्ग से ठेला लेकर घूमेंगे वह मुख्यत: व्यावसायिक क्षेत्र है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए यहां के दुकानदारों, समाजजन व रहवासियों ने मदद की काफी तैयारियां कर ली है। इस दौरान खिलौनों के अलावा बच्चों के लिए स्कूल बैग, स्टेशनरी सहित कई प्रकार की सामग्रियां दी जाएगी। इसके अलावा एक बड़ा वर्ग चेक के माध्यम से बच्चों को सहायता देगा। अधिकारियों की मानें तो भोपाल में जहां 78 लाख रु. जुटाए गए थे, वहीं इंदौर में यह राशि डेढ़ करोड़ रु. से ज्यादा की हो सकती है। शाम को 7 बजे वे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल तथा गीतकार मनोज मुंतशिर की प्रस्तुति होगी। साथ ही इंदौर का गौरव बढाने वाली 10 विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। आकर्षक लेजर शो भी आयोजित किया जाएगा। सोमवार शाम कलेक्टर मनीष सिंह, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल एसीपी राजेश हिंगणकर, एसीपी मनीष कपूरिया और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल की।
कांग्रेस की इंदौर गौरव यात्रा को अनुमति देने से इनकार
उधर, गौरव दिवस के मौके पर कांग्रेस द्वारा इंदौर की प्रतिभा पलक मुछाल के रोड आयोजन को प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री की इंदौर यात्रा को कारण बताया गया है। कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इंदौर आगमन पर विरोध प्रदर्शन करेंगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में शाम 4 बजे एरोड्रम थाने के पीछे कार्यकर्ता एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।
0 टिप्पणियाँ