मध्य प्रदेश में स्टार्टअप नीति की लांचिंग के पहले इंदौर के स्टार्टअप संचालकों और इंवेस्टरों को मिलाने के लिए सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कर्टन रेजिंग व पिच- अप कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें इंदौर के 9 स्टार्टअप ने 5 बड़े इंवेस्टर्स के सामने अपना प्रजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग के सचिव पी. नरहरि, कलेक्टर मनीष सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आगामी 13 मई को इंदौर में स्टार्टअप की नई पॉलिसी लांच की जायेगी। यह पॉलिसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लांच करेंगे। इस अवसर पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। स्टार्टअप की नई पॉलिसी आत्मनिर्भर भारत तथा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। इस पॉलिसी में स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिये अनेक प्रावधान किये गये हैं।
स्टार्टअप पॉलिसी एक नई शुरुआत
मंत्री सकलेचा ने कहा कि स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिये अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। इंदौर में बड़ी संख्या में इन्वेस्टर हैं। यहां स्टार्टअप और इसमे इन्वेस्ट की अपार संभावनाएं हैं।
इंदौर को स्टार्टअप हब बनाएगें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लालवानी ने कहा कि अल्प समय में ही स्टार्टअप के सुझावों को आधार बनाकर नई स्टार्टअप पॉलिसी तैयार की गई है। स्टार्टअप में हम अग्रणी भूमिका निभाने में आगे बढ़ रहे हैं। फण्डिंग की दिशा में भी तेजी से कार्य किये जा रहे हैं।
इंदौर में असंभव को संभव करने की क्षमता
उद्योग आयुक्त पी. नरहरि ने कहा है कि इंदौर को देश का स्टार्टअप केपिटल बनाया जाएगा। इंदौर में असंभव को संभव करने की क्षमता है। इंदौर में विकास एवं प्रगति की अपार संभावनाएं है। यहां सकारात्मक वातावरण है। इको सिस्टम बेहतर है।
युवा नई सोच एवं नई उत्साह से कार्य कर रहे
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि स्टार्टअप प्रतिनिधि के सुझावो के आधार पर अल्प समय में राज्य शासन द्वारा नीति तैयार की गयी है। उनकी जरूरतों एवं मांग का आंकलन किया गया। इसके आधार पर उन्हें हर तरह की मदद एवं सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है।
9 स्टार्टअप में 28 इंवेस्टर्स ने दिखाई रुची
स्टार्टअप से चर्चा के दौरान अनेक निवेशकों ने निवेश करने की रूचि दिखाई। सावन लढ़ढा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से 9 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश के लिये 28 निवेशकों ने लगभग 6.5 करोड़ रुपए निवेश करने की अपनी रूचि जाहिर की है। कार्यक्रम में 9 स्टार्टअप के प्रतिनिधियों ने अपने इनोवेशन, इनोवेटिव की जानकारी दी थी।
100 से ज्यादा स्टॉल होंगे लांचिंग के दौरान
13 मई को स्टार्टअप सम्मेलन में 500 स्टार्टअप संचालक और 1500 से ज्यादा विद्यार्थी मौजूद रहेंगे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहे कार्यक्रम में स्टार्टअप एक्सपो भी लगाया जाएगा। इसमें 100 से ज्यादा स्टाल होंगे जहां स्टार्टअप अपने उत्पादों की जानकारी देंगे। पूरे दिन के कार्यक्रम में नीति निर्माता, नवप्रवर्तनकर्ता, केंद्रीय और राज्य प्रशासक, शिक्षाविद, निवेशक शामिल होंगे। टीआइई मध्यप्रदेश के सहयोग से स्पीड मेंटरिंग सत्र भी होगा। फंडिंग सत्र होगा जिसमें निवेशकों के सामने स्टार्टअप अपनी जानकारी देंगे।
0 टिप्पणियाँ