श्री महाकालेश्वर मंदिर में अल सुबह होने वाली भस्म आरती में पंचामृत अभिषेक पूजन के बाद महाकाल का चन्दन, भांग, अबीर, ड्राइफ्रूट से मंगलवार होने के चलते भगवान हनुमान जी के रूप में श्रृंगार किया गया। महाकाल के मंदिर में भस्म अर्पित करने के बाद आरती प्रारम्भ की गई।
मस्तक पर चन्दन और भांग से राम लिखा , सिर पर रजत मुकुट ,छत्र, मस्तक पर रजत त्रिपुण्ड,बिल पत्र अर्पित किया गया। भगवान महाकाल को आरती में मोगरे और गेंदे के फूलों की माला, रुद्राक्ष ,मुण्डमाल भी अर्पित किया गया।
नवीन वस्त्र फल और मिष्ठान के प्रसाद का भोग लगाकर डमरू झाझ मंजीरे भस्म आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
0 टिप्पणियाँ