माँ पीताम्बरा के आशीर्वाद और मंत्री डॉ. मिश्रा के प्रयासों से निखरा दतिया का स्वरूप
माई के रंग में रंग गया दतिया
दतिया के गौरव को बढ़ाने में नागरिकों को सहयोग देने का दिलाया संकल्प
भारत के नक्शे पर उभर कर आयेगा दतिया : श्रीमती वसुंधरा राजे
मुख्यमंत्री के प्रयासों से दतिया बन रहा है शिक्षा का हब : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
माँ पीताम्बरा प्राकट्य महोत्सव और दतिया गौरव दिवस मना
दतिया में माँ पीताम्बरा की भव्य रथ-यात्रा की हुई शुरूआत
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दतिया में माँ पीताम्बरा की भव्य रथ-यात्रा की जो शुरूआत हुई है, यह अब लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही दतिया के विकास का रथ भी निरंतर गतिमान रहेगा। उन्होंने कहा कि पीताम्बरा माई की कृपा और स्वामी जी महाराज के आशीर्वाद से आज दतिया का जो स्वरूप निखरा है, उसमें गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कठोर परिश्रम भी शामिल है। दतिया के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान माँ पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव एवं दतिया गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व माँ पीताम्बरा ट्रस्ट की अध्यक्षा और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी संबोधित किया। गृह मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर रथ-यात्रा का शुभारंभ करने के लिये आभार माना। समारोह में लोक निर्माण राज्य मंत्री एवं दतिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक श्रीमती रक्षा सिरोनिया, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुधोलिया सहित जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में उनकी टीम ने नया इतिहास रचने का काम किया है। आज सम्पूर्ण दतिया नगर माई के पीताम्बरी वर्ण में रंगा हुआ है। चहुँओर नर-नारी पीताम्बरी धोती-कुर्ता, गमछा और साड़ी में नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे हर माँ और बेटी में माई के दर्शन हो रहे हैं। चारों दिशाओं से श्रद्धालु दतिया की ओर भक्ति में मग्न होकर चले आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दतिया में 87 साल बाद माई के प्राकट्य उत्सव पर प्रारंभ की जा रही रथ-यात्रा सदैव चलती रहेगी। दतिया का गौरव निरंतर बढ़ता रहेगा। चहुँओर विकास की बयार बहती रहेगी। दतिया में विमान भी उतरेंगे, लॉ कॉलेज भी खुलेगा, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भी खुलेगा, कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। माई के रथ के साथ विकास का रथ भी चलता रहेगा।
हमने कहा गौरव दिवस मनायें, नरोत्तम ने इतिहास रच दिया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने हर गाँव-शहर के विकास के लिये गौरव दिवस मनाने का फैसला किया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने माँ पीताम्बरा के प्राकट्य उत्सव को गौरव दिवस के रूप में मनाने का अद्भुत निर्णय लेकर इतिहास रच दिया। गौरव दिवस पर आयोजित रथ-यात्रा अनादि काल तक चलती रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की माँ पीताम्बरा की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया पीताम्बरा पीठ पहुँचकर माँ पीताम्बरा की पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश के विकास और उन्नति की प्रार्थना की।
नागरिकों को दिलाया विकास में सहभागिता का संकल्प
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सभी का भी कर्त्तव्य है कि अपने शहर के विकास के लिये जो भी संभव हो सके, वह करें। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ सबके सहयोग और योगदान से शहर को गौरव प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया गौरव दिवस पर सभी को शहर का मान बढ़ाने में अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया।
रथ-यात्रा का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान, पीताम्बरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे, गृह मंत्री डॉ. मिश्रा और अन्य अतिथियों ने पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव और दतिया गौरव दिवस पर रथ-यात्रा का शुभारंभ किया। रथ-यात्रा मंदिर से शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। माई ने नगर भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद दिया।
भारत के नक्शे पर उभरकर आयेगा दतिया : श्रीमती वसुंधरा राजे
माँ पीताम्बरा ट्रस्ट की अध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि माँ पीताम्बरा की कृपा और गुरूजी के आशीर्वाद से दतिया भारत के नक्शे पर उभरकर आयेगा। आने वाले वर्षों में माई की रथ-यात्रा में शामिल होने के लिये देश-दुनिया के लोग दतिया आयेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दतिया के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले वर्षों में अकल्पनीय विकास के कार्य हुए हैं, जो जारी हैं। उन्होंने दतिया के स्वच्छ और सुंदर शहर होने पर भी प्रशंसा की।
इतिहास पुरुष है मुख्यमंत्री श्री चौहान : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि माँ पीताम्बरा माई के प्राकट्य उत्सव पर रथ-यात्रा निकालने की नई परम्परा का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री श्री चौहान इतिहास रचने जा रहे हैं। पुरी की भगवान जगन्नाथ यात्रा, उज्जैन की बाबा महाकाल की सवारी की तरह ही दतिया में माई की रथ-यात्रा निरंतर निकलती रहेगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान इतिहास पुरुष हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक ऐसे कार्य किये हैं, जिनसे इतिहास रचा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रयासों से ही दतिया शिक्षा के क्षेत्र में नया हब बनता जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया को मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, फिशरीज कॉलेज, वेटरनरी कॉलेज और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की सौगातें दी हैं।
0 टिप्पणियाँ