Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खजराना गणेश मंदिर में आकार ले रहा संग्रहालय:मंदिर में दिखेगा लंबोदर की यूनिक मूर्तियों-पोस्टरों का कलेक्शन

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में “श्री गणेश संग्रहालय” बनने जा रहा है। इस संग्रहालय में यूनिक मूर्तियां और पोस्टर रखे जाएंगे। संग्रहालय के लिए अधिकांश फर्नीचर बनकर तैयार हो गया है। हालांकि इसकी शुरूआत में थोड़ा वक्त लगेगा। क्योंकि यह संग्रहालय प्रवचन हॉल की ऊपरी मंजिल पर बनेगा। इसकी लागत लगभग 15 लाख रुपए है। खजराना गणेश मंदिर में बनने वाले इस श्री गणेश संग्रहालय को लेकर पूर्व में हुई प्रबंध समिति की बैठक में मंदिर के अध्यक्ष व कलेक्टर मनीष सिंह ने सर्वसहमति से संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया था।

सांसद सहित कई लोग रखेंगे मूर्तियां और पोस्टर
मंदिर प्रबंधन की माने तो श्री गणेश संग्रहालय में सांसद शंकर लालवानी सहित श्रीनिवास कुंटबले, वीणा ओझा, निकिता गुप्ता, अरविंद केसकर सहित अन्य लोगों ने गणेश जी की मूर्तियां और पोस्टर देने की बात कहीं है। इसमें से कई मूर्तियां और पोस्टर यूनिक होंगे। जिन्हें यहां संग्रह करके रखा जाएगा। इन मूर्तियों में गणेश जी की अलग-अलग मुद्रा और विभिन्न सामग्री से बनी मूर्तियां होंगी।

साहित्य-इतिहास की बुक्स भी
इस संग्रहालय में गणेश जी की मूर्तियों-पोस्टरों के अलावा ग्रीटिंग कार्ड, संबद्ध साहित्य, इतिहास व गणेश जी से जुड़ी बुक्स भी यहां संग्रहित की जाएगी। इसके साथ ही गणेश पर लिखे, गाए गीत, संगीत भी यहां रखें जाएंगे। साथ ही संबंधित शोध, म्यूरल आर्ट द्वारा गणेश कथाओं का वर्णन भी यहां देखने को मिलेगा।

15 लाख रुपए की लागत
मंदिर प्रबंधन की माने तो इस संग्रहालय की अनुमानित लागत 15 लाख रुपए है। अभी मंदिर परिसर में ही संग्रहालय के लिए फर्नीचर का काम हुआ है। अधिकांश फर्नीचर बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही आगे का काम शुरू होगा। प्रबंधन का कहना है कि प्रवचन हॉल की ऊपरी मंजिल पर ही श्री गणेश संग्रहालय की शुरूआत की जाएगी।

संग्रहालय में रखने के पहले ली जाएगी डिटेल
श्री गणेश संग्रहालय में रखी जाने वाली मूर्तियों और पोस्टरों की पूरी डिटेल मंदिर प्रबंधन द्वारा ली जाएगी। जैसे मूर्ति किसने दी, कब दी। मूर्ति कब बनी, किस सामग्री से बनी। मूर्ति का स्वरूप क्या है। अगर यूनिक प्रतिमा है तो उसे किस प्रकार संग्रहित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य डिटेल भी ली जाएगी।

भक्तों को होंगे कई स्वरूपों के दीदार
श्री गणेश संग्रहालय शुरू होने के बाद इंदौर व बाहर से आने वाले भक्तों को गणेश जी के विभिन्न स्वरूपों और कई वस्तुओं से बनी मूर्तियों और पोस्टरों के दीदार होंगे। खजराना गणेश के साथ ही भक्त इन यूनिक प्रतिमाओं के भी दर्शन कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ