Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में ‘मेंगो जत्रा’ आज से:देवगढ़, रत्नागिरी सहित दो दर्जन से ज्यादा वैरायटी के आम का स्वाद ले सकेंगे

कोरोना के कारण दो साल से हापुस सहित खास प्रकार के आमों के स्वाद से वंचित रहे इंदौर के लोग इस बार इनका स्वाद चख सकेंगे। दो साल बाद इस बार 13 से 15 मई तक शहर में ‘मेंगो जत्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 24 से अधिक आम उत्पादक विशिष्ट आम के साथ-साथ अन्य उत्पाद लेकर इंदौर आ रहे हैं।

कार्यक्रम का आयोजन मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। ‘मेंगो जत्रा’ में देवगढ़, रत्नागिरी के प्रसिद्ध आम उपलब्ध रहेंगे। संस्था के कर्ताधर्ता सुधीर दांडेकर व राजेश शाह ने बताया कि ‘मेंगो जत्रा’ ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कनवाला कुआ पर आयोजित होगा। इस बार इसमें कुछ मराठी व्यंजनों के स्टॉल्स भी रहेंगे। संकेता देशकुलकर्णी ने बताया कि आम, मराठी व्यंजन, इंदौर चाट चौपाटी के अलावा गृह उपयोगी व हैंडीक्रॉफ्ट के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। ‘मेंगो जत्रा’ में सुबह 9 से रात 9 बजे तक आम का स्वाद चख सकेंगे।

एक्सपोर्टर्स से नहीं, सीधे किसानों को देंगे लाभ

मैंगो जत्रा का यह 9वां आयोजन है। खास बात यह कि इस बार भी आयोजकों ने एक्सपोर्टर्स को यहां आमंत्रित करने के बजाय छोटे आम उत्पादकों को बुलाया है। दरअसल, महाराष्ट्र के कोंकण के दापोली, इंदुदुर्ग, केळशी सहित 20 से ज्यादा गांव हैं जहां देवगढ़, रत्गागिरी के आमों की खेती होती है। पिछले कुछ सालों से ये किसान सभी प्रकार के हापुस आमों की ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं और वहां के एक्सपोर्टर उनसे कम दामों में खरीदकर उन्हें महंगे दामों में बेचते हैं।

इससे किसानों को आर्थिक लाभ नहीं मिल पाता। इसके चलते छोटे किसानों को सीधा लाभ देने के लिए उन्हें यहां आमंत्रित किया गया है। इन आमों की कीमत जत्रा में 350 रु.से 1200 रु. दर्जन की रहेगी। खास यह कि ऑर्गेनिक खेती के कारण ये आम काफी मीठे और स्वादिष्ट रहते हैं। इसके चलते ‘मेंगो जत्रा’ में सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी खरीदी के लिए आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ